This Website for Those Students who are searching for a platform to study online in their own Language Hindi, on this website they will learn all courses like IAS, programming, web designing, data science, and competitive exam preparation, etc.


CID और CBI में क्या अंतर होता है?

CID And CBI

Introduction





आपने CID और CBI के बारे में सुना होगा और लोग इन्हें एक ही समझते हैं, लेकिन ऐसा नही हैं, CID और CBI का काम लगभग एक जैसा होता है, लेकिन कई मायनों में यह अलग अलग होती है.

भले ही CBI के बारे में कम लोग जानते हो पर CID के बारे में कौन नहीं जानता सोनी चैनल पर CID Tv Show एक Popular TV Show है जो की आज भी बहुत पॉपुलर है

आइए जानते हैं इन दोनों में क्या क्या अंतर होता है.

दुनिया के हर देश में Criminal Cases को solve करने के लिए कई बड़ी-बड़ी investigative agencies होती है

वैसे ही हमारे देश में भी मैं 2 Main Agencies है,तो चलिये एक एक करके दोनों के बारे में विस्तार से जानते है.

CID



CID का फुल फॉर्म ( Crime Investigation Department ) है जो कि एक प्रदेश में अपराध जांच विभाग के रूप में जानी जाती है.

CID एक प्रदेश (State) में पुलिस का जांच और खुफिया विभाग (Intelligence) होता है.

इस विभाग को हत्या, दंगा, अपहरण, चोरी इत्यादि की जाँच के काम सौंपे जाते हैं.

पुलिस कर्मचारियों को इसमें शामिल करने से पहले विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है.





Establishment of CID



CID की स्थापना, पुलिस आयोग की सिफारिश पर ब्रिटिश सरकार ने 1902 में की थी. पुलिस कर्मचारियों को इसमें शामिल करने से पहले विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है.

इस संस्था को जाँच का जिम्मा सम्बंधित राज्य सरकार (State Government) और कभी कभी उस राज्य के उच्च न्यायलय (high Court) द्वारा सौंपा जाता है.



CID Headquarter



इसका मुख्यालय Guwahati में है.



CID में कैसे जाए?

CID में भर्ती- अगर किसी व्यक्ति को CID में भर्ती होना है तो उसे राज्य सरकार की ओर से आयोजित की जाने वाली पुलिस परीक्षा पास करने के बाद अपराध-विज्ञान की परीक्षा पास करनी होती है.



CBI



CBI का फुल फॉर्म (Central Bureau of Investigation) है जो कि भारत में केंद्र सरकार की एक एजेंसी (Agency) है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर होने वाले अपराधों जैसे हत्या, घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों और राष्ट्रीय हितों से संबंधित अपराधों की भारत सरकार की तरफ से जाँच करती है.



Establishment of CBI



CBI एजेंसी (Agency) की स्थापना की सिफारिस भ्रष्टाचार (Corruption) की रोकथाम के लिए गठित “संथानम समिति” की सिफारिस के आधार पर 1962-64 में गृह मंत्रालय (home Ministry) के अंतर्गत की गयी थी लेकिन बाद में इसे कार्मिक मंत्रलाय (Ministry of Personnel) के अंतर्गत स्थानांतरित कर दिया गया था.



CBI Headquarter



इसका मुख्यालय (Headquarter) New Delhi में है.



CBI में कैसे जाए?



वहीं CBI में SSC की ओर से आयोजित परीक्षा के द्वारा उम्मीदवारों का चयन (Selection) किया जाता है.

Previous
Next Post »

4 Comments

  1. Very Informative and I was desperately waiting for new article.

    ReplyDelete
    Replies
    1. thanks for your valuable feedback and ya definitely I will try to Post new article frequently as soon as possible.

      Delete
  2. Ooh ye difference hai aaj pata laga thank you sir

    ReplyDelete

Quote

"Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role model."

Dr. Abdual Kalam