This Website for Those Students who are searching for a platform to study online in their own Language Hindi, on this website they will learn all courses like IAS, programming, web designing, data science, and competitive exam preparation, etc.


A Website

A Website

Introductions





हेलो दोस्तों सुआगत है आपका Education Point में, तो आज हम जननेगे की Wbsite क्या होती है और कितनी प्रकार की होती है.

Website क्या है, भले ही आज हम इस Post में इस Qustion का Answer ढूंढ रहे हों, लेकिन हम इस बात से भी इनकार नही कर सकते की हम हर दिन किसी न किसी रूप में website का उपयोग कर रहे हैं भले आपको पता ना हो की ये कोनसी टाइप की वेबसाइट है।

हम Internet पर हर रोज फेसबुक जैसे Social Media Sites पर समय बिताते हैं, किसी प्रकार की जानकारी चाहिए हो तो हम Google पर जाते हैं, और Video देखना हो तो उसके लिए Youtube तो मौजूद है ही,

सात ही अगर हमें कोई Form भरना हो या कोई Exam का Result देखना हो तो हम इन Websites पर Visit करते है। ये सारी अलग-अलग प्रकार की Website हैं और हम हर दिन अपने Computer पर या Mobile पर कोई न कोई Website का उपयोग कर रहे होते हैं।



What is A Website

Website कई सारे Web Pages का एक Collection होता है। एक website में कई सारे Web Page होते हैं , और हर एक पेज में अलग-अलग प्रकार की जानकारियाँ होती है

अगर कोई पर्सनल वेबसाइट है तो वो उस पर्सन के बारे में होगा जेसे क्या Profession है क्या-क्या Skills है और उसके Projects के बारे में.

और अगर कोई E-Commarce Website है जिसे Flipkart,Amozan और भी तो यहाँ पर वो अपने Products के बारे में होगा की कौन कौन से Products वो Sells करती है electronic ,ग्रोसरयूर भी और भी बहुत कुछ.

या सिर्फ एक Simple Blog हो सकता है जहां पर कोई अपने विचार Share करते है ,तो अगर वेबसाइट की Categories की बात करे तो बहुत है लेकिन ये सब का Main काम कुछ शेयर करना होता है या कुछ Service Provide करना Online तो यहाँ Websites एक Platform के तरह काम करती है

Website के Main Page को Home Page कहा जाता है जहाँ पर कई सारे Links दिए गये होते हैं जिनपर Click करके हम इन web pages को ओपन कर सकते हैं।

हर Website का एक unique web address होता है जिसे Uniform Resource Locator (URL) कहा जाता है और उसी URL यानि एड्रेस के जरिये ही उस Website तक पहुँचा जाता है।

जैसे हमारी वेबसाइट का एड्रेस indiapadega.online है और इसी Web Address के जरिये आप हमारी Website को देख पा रहे हैं।

किसी भी Website को Open करने के लिए एक प्रकार का Software या Application/App की जरूरत पड़ती है जिसे browser कहा जाता है। जैसे Chrome, Firefox, Opera, UC browser आदि browser के उदाहरण हैं।

Types Of Website

तो वेबसाइट के Type की बात करे तो ये Basicially 2 प्रकार की होती है.



  1. Static Website.
  2. Dynamic Website.

तो चलिए अब इनके बारे मैं डिटेल में दांते है कि Static Website और Dynamic Website. क्या होती है.

Static Website

Static Website: Static Website अगर Static Website की बात करे तो इन्हे Non-interactive Website भी कहा जाता है,

यहाँ interactive Website का मतलब है की वो Website जिन्हे सिर्फ हम देख सकते है उनमेहे जाड फंक्शनलिटी नहीं होती है,

इस Type की Websites जादातर सिर्फ HTML और CSS की Technology का यूज़ करके बनाई जाती है और एक Server पर Store कर दी जाती है जब Clinet इस Website को Access करना चाहता है तो ये पूरी की पूरी Website उसके Browser पर Load हो जाती है

इस तरह की Website में ज्यादा Information नहीं होती है, अगर कोई Company की Website है तो बस उस Company की Basic Detail होगी जैसे वो क्या Service , Product कराती है ,

Company के Project और उसके Contact Detail होती है ज्यादा कुछ नहीं, और इस तरह की Websites ज्यादातर वो Clinent बनवाते है जिनका एक छोटा सा Bussines होता है या कोई Personal वैयक्ति भी बनवा सकता है

क्योंकि उन्हें Product Sell नहीं करने होते है उन्हें तो सिर्फ अपनी Company को एक तरह से Internet पर अद्वेर्तीसे करते है

जिनसे ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी Company के बारे में जाने की वो क्या क्या Service , Product करते है, उनकी Websites पर Basic Details होती है, जैसे कुछ Text और Images, यह किसी भी प्रकार के Database से Coonect नही होता।

तो इस तरह की Website को Static Website कहते है Static Website को एक Front-web Developer बनाता है, इस तरह की Website बनाने के लिए आपको कोई Advance Programming आने की जरूरत नहीं.

अगर आपको सिर्फ HTML और CSS आती है तो आप भी Static Website बना सकते है और जो Web Developer इन्हे बनाते है उन्हें Front-web Developer कहते है, आप सोच रहे होंगे की ये Front-web क्या होती है यहाँ इसका मतलब ये है की जो Website आपको Front से जैसी दिखती है

ये कुछ Static Website है जिन्हे आप देख सकते हो ताकि आपको अंदाजा हो जाये की ये कैसे होती है.



Dynamic Website

2. Dynamic Website : Dynamic Website Web Pages का एक collection होती है जिसका content dynamic रूप से बदलता जाता है User के According ।

यह एक Databse या सामग्री प्रबंधन प्रणाली (CMS-content management system) से Content तक पहुँचता है।

इसलिए, जब आप Database से Content को Change या Update करते हैं, तो Website का Content भी बदल या Update जाता है।

Dynamic Website बनाने के लिए HTML,CSS के अलावा और भी Programming Languages जैसे php,python,java आदि का इस्तेमाल किया जाता है

Exampales : Facebook,Youtube,Google Mapआदि ये सभी Dynamic Website हैं इनका Content हर User के अनुसार अलग-अलग होती है।

चलिए में आपको एक Example से समझाता हु आप सब लोग Facebook तो use करते ही होंगे या पहले कभी करा हो जी बिलकुल Facebook भी एक Dynamic Website है क्योंकि Facebook पर Content Change होता रहता है User को वही Show होता है जो वो देखना चाहता है

जैसे आपके Friend List में जो जो लोग है सिर्फ उनकी है आपको Informatin मिलेगी जैसे किसने Profile Change करा कोई Video Upload करा हो जिस से आपने Chat पर बात करी

क्योंकि ये सारी Information Facebook के Server पर Store है वह से Fetch होकर आपको दिखाई देती है वैसे Facebook पर लाखों लोग जुड़े है आपको उन्ही लोगो की Update मिलती है जिन्हे आपने अपनी Friend List में Add कर रखा होगा

और ऐसी ही आपके किसी दोस्त ने अपने दोस्तों की Upadate मिलती होगी जिन्हे उन्हें Add कर रखा होगा जरूरी नहीं जो आपके Home Page पर है वो उसके Home Page पर भी वही हो हा ये हो Update मिलती होगी जिन्हे उन्हें Add कर रखा होगा जरूरी नहीं जो आपके Home Page पर है वो उसके Home Page पर भी वही हो हा ये हो सकता है अगर आपके भी उसका कोई Friend Add है तो जरूर Show होगा

और सबसे अहम बात आप यहाँ Decide कर सकते हो कि किसको आपके Friend List Show करनी है किसीको नहीं और भी बहुत कुछ, इसका मतलब आप कुछ हद तक आप Decide कर सकते हो किसको क्या Show करना है लेकिन ये Static में नहीं होता उसमे User Intraction बहुत न के बराबर होता है

तो उम्मीद है आपको Dynamic Website का Concept समझ आ चूका होगा.

Diffewnce between Static Website And Dynamic Website

Static Website Dynamic Website
Static Website में कोई भी बदलाव नहीं होते हैं जबकि Dynamic Website में समय समय पर बदलाव होते हैं.
Static Website में यूजर केवल जानकारी पाता है जबकि Dynamic Website में यूजर खुद भी लॉगिन कर के वेबसाइट को एक्सेस कर सकता है.
Static Website को बनाना आसान होता है जबकि Dynamic Website को बनाना मुश्किल होता है.
Static में Hosting सस्ती रहती है क्यूंकि इसमें बहुत Data नहीं होता है जबकि Dynamic Website की Hosting महंगी रहती है क्यूंकि इसमें काफी डाटा और एक अच्छा खाशा Database चाहिए होता है, User के Login के लिए.
Static Website अक्सर Company की Information आदि के लिए बनाई जाती है जबकि Dynamic Websites Business के लिए बनाई जाती हैं जैसे: flipkart, Amazon, Facebook आदि.


आज के समय DYNAMIC WEBSITE बनाना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि मार्किट में DYNAMIC WEBSITE बनाने के लिए काफी CMS (CONTENT MANAGMENT SYSTEM ) TOOL आ चुके है आप केवल इन टूल का ज्ञान लेकर किसी भी प्रकर की DYNAMIC WEBSITE बना सकते हो। CMS (CONTENT MANAGEMENT SYSTEM )

TOOL- WORDPRESS JOOMLA, DRUPLE, WIX

Previous
Next Post »

Quote

"Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role model."

Dr. Abdual Kalam