How To Register For Covid-19 Vaccine
Corona महामारी (pandemic) से बचाव के लिए 1 मई से 18 से 44 Age के बीच वाले लोगों के लिए Vaccination शुरू हो गया हैं।
अगर आपकी उम्र भी 18 से 44 वाले वर्ष के बीच है और आप टीका (vaccine) लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Online Registration कराना होगा.
ध्यान रहे कि 18 साल से 45 साल के उम्र के लोगों को बिना Registration के Vaccine नहीं लगेगी।
तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे की Online Registration केसे करे और कोन-कोन से Option मिलते है और क्या Documents चाइये Registration के लिए और भी बहुत कुछ तो चलिए सुरु करते है.
Vaccine के लिए आप Registration कर Appointment book कर सकते हैं।
इसके लिए Goverment Of India ने vaccine Intelligence network Co-win Platform बनाया है, इस Platform पर टीकाकरण (Vaccination) से जुड़ा हर डेटा (Data) उपलब्ध होगा।
ध्यान रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वॉक इन (Walk in) बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण (Vaccination without registration) की सुविधा नहीं है।
वहीं 45 साल से अधिक लोगों के लिए वॉक इन (Walk in) की सुविधा हैं यानी 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे लोग बिना रजिस्ट्रेशन ( without registration) के भी वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पहुंचकर टीका (vaccine) लगवा सकते हैं।
Online Registration
Online Registration के दो माधयम है पहला www.cowin.gov.in की Website के माध्यम से और दूसरा Co-WIN App की मदत से हम दोनों
तरीको से कैसे Registration करे जानेंगे
अगर आप 18+ हैं जो रजिस्ट्रेशन (registration) कराने के लिए आपके पास ऑनलाइन (online) ही विकल्प (Option) है। वहीं, 45+
वालों के लिए लिए पहले की तरह ही तीन तरीके होंगे। ऑनलाइन के साथ 45 प्लस उम्र वाले लोग ऑन द स्पॉट (On the spot) जाकर
रजिस्टर (Registor)कर सकते हैं। तीसरे ऑप्शन (Third Option )खुद आपसे वैक्सीन के लिए संपर्क करेगी। आगे तीनों ही ऑप्शन के
बारे में जानकारी आपको देंगे।
Registration By Website
ध्यान रहे कि यह प्रक्रिया सिर्फ 18 वर्ष से 44 साल के लोगों के लिए नहीं है। इसमें 45 वर्ष के लोग जिन्होंने
सेल्फ-रजिस्टर (Self-register) नहीं किया वह नजदीकी Covid Vaccine Center पर जा सकते हैं। वहां आप खुद को रजिस्टर करा सकते
हैं।
सबसे पहले बात करते हैं कि कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप या
टैबलेट में ब्राउजर को ओपेन करना होगा।
- ब्राउजर में www.cowin.gov.in एड्रेस डालें।
- सबसे दाईं ओर Register Yourself का बटन दिखेगा। इसपर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा। अपना मोबाइल नंबर भरें और Get OTP पर क्लिक करें। SMS से एक OTP आएगा, उसे भरें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको फोटो ID टाइप, उसका नंबर और अपना पूरा नाम भरना होगा। आपको अपने लिंग और उम्र की जानकारी भी देनी होगी।
- अगर आप सीनियर सिटिजन की तरह रजिस्टर कर रहे हैं तो रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और अगले पॉपअप पर No पर क्लिक करें।
- अगर आपको को-मॉर्बिडिटी है तो रजिस्टर पर क्लिक करने पर जब पूछा जाए कि “Do you have any comorbidities (pre-existing medical conditions)” तो Yes पर क्लिक करें।
- एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको SMS मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन (Registration) की प्रक्रिया (process) पूरी करने के बाद आपको अकाउंट डीटेल्स (Account details) दिखाई जाएंगी।
एक मोबाइल नंबर से चार लोग Add हो सकते हैं। अगर आप और लोगों को जोड़ना चाहते हैं तो Add पर Click करें और पूछी गई
Detail भरकर उन्हें Register करें।
Registered नामों के आगे आपको Action का Coloum दिखेगा। इसके नीचे calendar का Icon होगा। इसपर Click करेंगे तो
Appointment Book कर सकते हैं।
Book Appointment for Vaccination Page खुलेगा।
यहां आप अपने राज्य/केंद्रशासित प्रदेश, जिला, ब्लॉक और पिनकोड
जैसी जानकारियां भरकर Search Button पर Click करें।
दी गई जानकारी के आधार पर टीकाकरण केंद्रों की एक लिस्ट दिखेगी।
आप उनमें से एक को चुनें और वहां उपलब्ध टीकाकरण
की तारीखों में से एक चुन सकते हैं। एक बार Date चुनने के बाद Book पर Click करें।
एक Appointment Confirmation Page खुलेगा जिसमें आपको Booking की Details दिखाई जाएंगी। अगर सबकुछ सही है तो
Confirm पर Click करें वरना Back पर जाकर जरूरी बदलाव करें।
आखिर में आपको Appointment Successful का Page दिखेगा। आपके पास सभी जानकारियों का एक SMS भी पहुंच जाएगा।
Registration By App
इसके लिए आपको Co-WIN App की जरूरत पड़ेगी ।
Step 1: सबसे पहले Playstore से App Download करे फिर उसको Open करके
Step 1: यहां आपको अपना Mobile Number डालना होगा उसके बाद एक OTP आएगा।
Step 3: OTP Enter कर अपना Account बनाना होगा, जिसके बाद Name,Age ,Gender भरें और एक Identity card upload करना होगा।
अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है इसके लिए आपको अपने Age proof देना होगा।
Step 4: इसके बाद टीकाकरण केंद्र (Vaccination center) और तारीख (Date) चुनें।
एक Mobile Number के जरिए 4 Appointments ली जा सकती है।
Appointment Reschedule
अगर आप अपनी Appointment Reschedule करना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर और OTP से Login करें और फिर Registered लोगों के नाम के
आगे Action Column पर Click कर जरूरी बदलाव करें। यहां ध्यान रहें कि Appointment में Change एक दिन पहले तक ही हो सकता है।
Cowin.gov.in पर Registration के दौरान आपको एक Id proof मांगी जाती है, जिसमें आप Aadhar Card की जानकारी भर देते हैं लेकिन अगर आपके Aadhar Card नहीं या फिर वह मिल नहीं रहा है तब क्या करेंगे। ऐसी स्थिति में आप दूसरे पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। Co-win Portal पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आप आधार के अलावा 6 प्रकार के पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं,
Aadhar Card
Voter ID
Passport
driving license
pan card
Health insurance smart card
Pension document
Bank / post office passbook
you are going to become a zombie.
ReplyDeleteOoh That's Great, I Would Like to Become Zombie. 😂
Delete