This Website for Those Students who are searching for a platform to study online in their own Language Hindi, on this website they will learn all courses like IAS, programming, web designing, data science, and competitive exam preparation, etc.


IAS Exam

IAS Exam

IAS Exam





IAS (Indian Administrative Service)

हेलो, दोस्तों आज हम उस Exam के बारे में बात करेनेगे जो कि बहुत से Students का सपना होता है, जी हा दोस्तों आज हम IAS Exam के बारे में जानेंगे किि ये Exam कौन कराता है और क्या-क्या Educational Qualification चाइये इसको देने के लिए और Exam pattern क्या है कितनी बार दे सकते है ऐसी ही बहुत से सवालों के जवाब तो चलिए सुरु करते है.

तो दोस्तों IAS का Exam UPSC (Union public service commission) कराती है UPSC हमारे देश की सबसे कठीन व प्रतिष्ठित परीक्षा है। हर साल लाखों युवा महज कुछ सीटों के लिए इस एग्जाम की तैयारी करते है। इस परीक्षा में सफलता का प्रतिशत बहुत ही कम है।

UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के लिए हर साल लगभग 10 लाख आवेदन किए जाते हैं. जिसमें से लगभग 1 हजार सेलेक्ट होते हैं. सरकारी अफसर बनने की चाह रखने वाले बहुत से लोगों का सपना IAS ऑफिसर बनना होता है. IAS ऑफिसर के लिए एग्जाम संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जाता है.

इस परीक्षा में वही सफल होता है जिसमें शैक्षणिक योग्यता के साथ ही अनुशासन और धैर्य हो। IAS की परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास कम से कम Graduation की Degree होनी चाहिए, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से। जो Candidates Graduation की परीक्षा दे चुके है और Result का इंतज़ार कर रहे है, वो भी IAS के Prelims में बैठ सकते है, परन्तु Main Exam में बैठने से पहले, उन्हें अपने परीक्षा का Passing Certificate प्रमाण के तौर पर दिखाना होगा।

और जो Students 10th Class मे है या जो पढ़ रहे है आईएएस ऑफिसर बनने के लिए दसवीं के बाद आप कोई भी Subject या Stream ले सकते है, पर ध्यान रहे, उन्हीं Subjects का चयन करें जिसमें आपकी रूचि हो और जिसमें आप विशेषज्ञता रखते हो। English और General Studies की अच्छी जानकारी होना भी ज़रूरी है।

बारहवीं के बाद आप Civil Services के बारे में और जानिए, Economics और Public Administration से जुड़ी किताबें पढ़िए, और Maths की Practice करते रहिए, क्योंकि इसकी ज़रूरत आपको Preliminary Examination में पड़ेगी।

बारहवीं पास करने के बाद Graduation के लिए ऐसे Subjects का चयन करें जिससे आपके IAS की परीक्षा में भी आपकी मदद हो सकें, जैसे – इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान अर्थशास्त्र, आदि।

हम आपको ये भी बता दे कि आईएएस बनने के लिए बारहवीं में कितने मार्क्स आए है, ये नहीं देखा जाता। बस आपके पास Graduation की Degree होने से ही आप IAS के लिए Apply कर सकते है।



Qualification & Eligibility

  • Graduation with certify university


  • Minimum 21 Years Age ( 1 Aug Se )


  • Age Limit -32 Yrs. For General Category candidate


  • Age Limit -35 Yrs. for OBC Category candidate


  • Age Limit -32 Yrs. For SC / ST Category candidate


  • Age Limit For Jammu & Kashmir Candidates – 37 Yrs


  • Age Limit For Blind / Deaf Mute / Orthopaedically handicapped persons (general category): 42 Years

Exam Attempt



अगर आप उस Age Limit के अंदर है तो इस Exam देने के लिए कितने Attempt मिलते है तो चलिए देखते है।



  • General : 6 Attempts


  • OBC : 9 Attempts


  • SC / ST : Unlimited Attempt


  • Note – अगर आपने Form भर दिआ है, मगर EXAM नहीं दिया, तो वो आपके Attempt में नहीं गिना जायेगा.


Exam Pattern



अब में आपको EXAM के Pattern के बारे में थोड़ा बता देता हु, जिससे आपको इस EXAM के बारे में अंदाज़ा हो जायेगा.

IAS के लिए पहले प्रारम्भिक परीक्षा(Preliminary Exam) आब्जेक्टिव(Objective) होती है, इसमें सफल परीक्षार्थी Mains में बैठते हैं. इन परीक्षाओं के बाद परीक्षार्थी का Interview होता है.

तो चलिए एक - एक करके तीनो चरणों को विस्तार से जानते है।



Preliminary Exam



परीक्षा के इस चरण में हमें दो Papers देने होते हैं, जिनमें पहला है सामान्य अध्ययन (General Studies) जो कि First question paper के रूप में आता है और Second paper है Civil Services Aptitude Test.

जिसमें प्रत्येक Paper 200 अंको का होता है और हर एक Question 2 Marks का होता है।और सभी Objective Type होते हैं जिन्हें हल करने के लिये आपको 4 घंटों का समय मिलता है, यानि कि प्रत्येक question paper के लिये 2 घंटे का समय। और इसमें Pass होने के लिए कम से कम 33 % 66 Marks चाइये होते है.

इस Exam से जुड़ी एक Important बात यह है कि प्रारम्भिक परीक्षा(Preliminary Exam) का रिजल्ट (अंकों का योग) Final Exam में नही जोड़ा जाता और प्रारम्भिक परीक्षा(Preliminary Exam) को पास किये बिना आप Main Exams भी नहीं दे सकते। IAS Exam की Final merit में केवल मुख्य Mains Exam और Interview मे अर्जित किये अंकों को ही जोड़ा जाता है और उसी के अनुरूप आपकी Rank निर्धारित की जाती है।

Mains Exam



इस परीक्षा में कुल 9 Paers हुआ करते हैं और तकरीबन 180 से 200 Questions होते हैं जिनका कुल योग 1750 अंकों का होता है। प्रत्येक पेपर के लिये 3 घंटों का समय निर्धारित होता है।

पहला प्रश्न पत्र(First question paper) : इसमें आपको अठारह भारतीय भषाओं (Indian Languages) में से किसी एक भाषा का चयन करना होता है जिसके आधार पर यह पेपर होता है, और यह 300 अंको का होता है जिसमें 20 से 25 प्रश्न होते हैं। और ध्यान रहे कि इस पेप्र के अंक भी फाईनल रिजल्ट में नही जोड़े जाते हैं।

दूसरा प्रश्न पत्र(Second question paper) : यह प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा (English Language) का होता है और यह भी 300 अंकों का होता है तथा इस पेपर के अंक भी फाईनल रिजल्ट में सम्मिलित नही किये जाते हैं।

नोट: हम यह समझ चुके हैं कि Paper - 1 और Paper - 2 के Marks को Final Result में नहीं जोड़ा जाता है।

तीसरा प्रश्न पत्र(Third question paper) : यह निबंध (Essay Writing) का Paper है जो कि दो खण्डों में होता है जिसमे प्रत्येक खण्ड से एक - एक विषय पर निबंध लिखना होता है और यह पेपर 250 अंकों का होता है। इस पेपर के अंक अंतिम परिणाम में जोड़े जाते हैं।

चौथा, पांचवां, छठवां तथा सातवां Question Papers: ये सभी Paper सामान्य अध्ययन(General knowledge) के होते हैं और प्रत्येक Question Paper 250 Marks का होता है। ये सभी Papers आपके सामाजिक, आर्थिक इत्यादि मुद्दों की समझ की परीक्षा के मकसद से लिये जाते हैं। जिसमें विभिन्न मुद्दों व परिस्थितियों में आपकी सूझबूझ व जानकारी की परख की जाती है।

आठवां व नौवां प्रश्न पत्र(Eighth and ninth question paper): ये दोनों पेपर्स वैकल्पिक विषय (Optional Papers) के होते हैं जिन्हें आप अपनी रुचि के अनुरूप चुन सकते हैं। हर एक प्रश्न पत्र 250 अंकों का होता है तथा इन दोनों पेपर्स के अंक फाईनल रिजल्ट में जोड़े जाते हैं.



Interview ( Final)



यह इस सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण है, आप Mains Exam (Writing) को पास करने के बाद आपको Interview के लिये बुलाया जाता है। Interview कुल 750 अंकों का होता है और Interview को हम अपनी मनपसन्द भाषा(Language) में दे सकते हैं जैसे हिंदी या अंग्रेजी इन्त्यादि।

Interview के बाद एक Merit list तैयार होगी, जिसमे Minus Marks और Interview के नंबर मिलकर List बनायीं जाएगी, अगर आपका सपना IAS अफसर बनने का है जो कम से कम 100 रैंक के अंदर आपका नाम आना चाहिए, वैसे ये कोई फिक्स नहीं है, सो बस आप तैयारी में लगे रहे.

मगर जरुरी नहीं है की आपको तीनों Stages पास करने के बाद भी आपको IAS की POST मिले मतलब अगर आपने Exam पास कर लिया है पर आपके Marks IAS सीट के जितने नहीं है,

तो आपको IAS की POST नहीं मिलेगी मगर Tention लेने की कोई बात नहीं अगर आपको IAS की POST नहीं मिली तो आपको आपकी Rank के According कोई और POST मिल सकती है.

जेसे :- की IPS, IFS, IES Etc.

मुझे लगता है अगर आप General Candidate है, तो IAS के लिए आपका रैंक 100 के अंदर होना चाहिए.



IAS Training And Facility



Training Period में 4 फेज होते है, Quora User and आईएएस अफसर आदित्य तुली इसके बारे में जानकारी दे रहे है.

  • Foundation Course ( 3 Month) –

    इस Period में आपको आईपीएस एंड आईएफएस ऑफिसर्स के साथ 3 monts तक LBSNAA(लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन) मसूरी में गुजरना होता है, यह आपको लॉज़ से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी दी जाती है, फाउंडेशन कोर्स में स्पोर्ट्स, कल्चरल एक्टिविटी भी होती है.



  • Bharat Darshan – Foundation Course कम्पलीट होने के बाद भारत दर्शन होता है, जिसमे 9 – 10 States घूमने का मौका मिलता है



  • Phase 1 – भारत दर्शन कम्पलीट होने के बाद वो फिर से लबसना में आते है, यहाँ पर उनको जॉब्स से जुडी जानकारी दी जाती है,इस पीरियड में Horse Riding, Cooking, Cricket, Football जैसे Program भी होते है.



  • और जब सब कम्पलीट हो जाते है, तो टाइम आता है जोईनिंग का, इस पीरियड में राष्ट्रपति भवन का भी टूर होता है फिर माननीय राष्ट्रपति जी सबको जोइनिंग लैटर देते है.

आईएस की सैलरी 60000 (अप्प्रोक्स) से स्टार्ट हो जाती है, और यह 2. 5 लाख तक जा सकती है. आईएएस अफसर को मिलने वाली सुविधाएँ कुछ इस प्रकार है



  • आईएस को लाल बत्ती की गाड़ी,बंगला,सिक्योरिटी गार्ड,नोकर और रसोया आदि मिलते है.



  • आईएस को फ्री इलेक्ट्रिसिटी एंड टेलीफोन मिलता है, और इसका बिल गोवेर्मेंट पाय करती है.

    .


  • आईएएस अफसर की सिक्योरिटी एक प्राइवेट जॉब से कई हज़ार गुना अच्छी होती है, यानि एक चीफ मिनिस्टर के लिए भी आईएस को हटाना इजी नहीं होता.



  • ऑफिसर्स चाहे तो फॉरेन स्टडी लीव के लिए भी अप्लाई कर सकते है, जिसमे उन्हें फॉरेन की रेपुटेड यूनिवर्सिटी में स्टडी करने का मौका मिलता है, उनका खर्चा गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया उठाती है.



Previous
Next Post »

9 Comments

  1. Can I simply say what a relief to search out somebody who actually is aware of what theyre talking about on the internet. You undoubtedly know the way to carry an issue to gentle and make it important. Extra folks have to read this and understand this facet of the story. I cant believe youre not more popular since you undoubtedly have the gift. https://whataftercollege.com/insights/top-7-ias-coaching-institutes-in-delhi/

    ReplyDelete
  2. Yes i am totally agreed with this article and i just want say that this article is very nice and very informative article.I will make sure to be reading your blog more. You made a good point but I can't help but wonder, what about the other side? !!!!!!THANKS!!!!!! https://whataftercollege.com/insights/top-7-ias-coaching-institutes-in-delhi/

    ReplyDelete
  3. One of the Best UPSC Coaching Institute in Delhi for UPSC Exam. Which is based in Delhi for UPSC exam preparation. It is a very famous name for UPSC exam preparation due to which the selection ratio of students is highest here. And many students in these institutes have secured top ranks in UPSC exams with the help of this.
    See more- Best UPSC Coaching in Delhi

    ReplyDelete
  4. Top 5 Banking Coaching Institutes in Delhi, which helps students to prepare for other exams like SBI PO, IBPS RRB, IBPS Clerk, RBI Assistant, Banking PO etc. So that you can clear banking exams with good score.
    See more- Top 5 Best Banking Coaching in Delhi

    ReplyDelete
  5. Better coaching to students for IIT-JEE exam preparation increases their chances of success. However, each student has their own needs. So make sure that you choose the Best IIT-JEE coaching institute in Delhi. Which can provide you the Best Faculty Experience, Course Fees, along with the right guidance for your IIT-JEE Exam Preparation based on your own strengths and weaknesses in Physics, Chemistry and Mathematics for JEE Main Exam.
    See more- Top 10 Best IIT-JEE Coaching In Delhi

    ReplyDelete
  6. As we know that Staff Selection Commission Exam is very important for all the students who want to join Top 10 SSC Coaching Institute in Delhi for better preparation of SSC Exam. In which students are provided with the mention of best SSC coaching institute in Delhi and many other information related to fee structure, location, and contact details.
    See more- Top 10 Best SSC Coaching Delhi

    ReplyDelete
  7. Drishti IAS Coaching Institute is one of the leading Best IAS coaching institutes in Delhi. Everyone in Delhi knows the name of this coaching institute. This institute personally guides the students and also motivates the students to perform well in UPSC exams. Due to which many students of this institute are able to get top rank in UPSC exam.
    See more- Top Best IAS Coaching in Delhi

    ReplyDelete
  8. Our IAS coaching program is designed to provide comprehensive and effective assistance in preparing for the UPSC exam. With a team of experienced and knowledgeable faculty members, we offer a structured curriculum that covers all subjects and topics required for the exam. Our study materials are meticulously crafted to ensure clarity and depth of understanding, making complex concepts easier to grasp.

    ReplyDelete

Quote

"Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role model."

Dr. Abdual Kalam