This Website for Those Students who are searching for a platform to study online in their own Language Hindi, on this website they will learn all courses like IAS, programming, web designing, data science, and competitive exam preparation, etc.


On-Page SEO

What Is On-Page SEO detail

On-Page SEO In Hindi





तो सबसे पहले हम जानते है On-Page SEO के बारे मे। अगर On-Page SEO के बारे में बात करे तो On-Page SEO उन सभी चीजों को Refer करता है जिसे की आप अपने Website या Post में Optimize कर सकते हैं जैसे Titles, Heading,Internal linkes, Meta Tags,Keywords और Descriptions आदि और भी है जिनके बारे मे हम आगे विस्तार से जानेंगे.

तो ये वो Point या HTML Page के Parts होते है जिन्हे Optimize कर के Wbsite या Post को आसानी से Search Engines में Rank किया जा सके और Traffic बढ़ाया जा सके.

तो Basically अगर बात करे तो हम On-Page SEO मे HTML Page या Post के Part पर काम करते है।

एक Website तब SEO friendly होती है जब वो Website SEO के Rules को Follow करे और On-Page SEO की मदत से हम एक Normal Non-SEO friendly को SEO friendly बना पाते है। On-Page SEO के Rules को ध्यान मे रख कर उसको Optimize कर सकते है तो आज की Post में वो सभी Rules और Points के बारे मे जानेंगे वो भी Detail में Example के साथ.

तो अब जानते है की On Page SEO कैसे करे।

How To Do On Page SEO

यहाँ पर हम कुछ ऐसे techniques के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से हम अपने Blog या Website को On Page SEO अच्छे तरीके से कर सकेंगे.

Title Tag





Title Tag एक HTML Page का बहुत Important part होता है अगर आपको नहीं पता की Title Tag क्या होता है तो आप हमारी HTML के Courese में बता रखा है तो आप वहा से पढ़ सकते हो फिर भी मे आपको short Discrpiton मे बता बता देता हु की Title Tag HTML का वो Tag होता है जिसमे उस page का title mention होता जैसे की मान लो आप कोई post लिख रहे हो जिसका title आपने रखा What is On-Page SEO तो आपको ये title Tag के अन्दर लिखना पड़ेगा जिससे मान लो google पर किसी ने Search करा What is On-Page SEO तो आपकी post की लिंक वहा आ जायेगी क्योकि आपकी post का title भी same था अगर आप ये title tag use नहीं करते तो ये गूगल में list नहीं हो पायेगी इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप HTML Course मे पढ़ सकते हो।

और हा दोस्तों अपनी website में टाइटल Tag बहुत ही अच्छा बनाए जिससे कोइ भी visitor उसे पढ़े तो उसे जल्द से जल्द आपके Title पर Click कर दे इससे आपका CTR भी increase होगा.

और जरूरी बात अपने Title में 65 word से ज्यादा Words का इस्तमाल न करें क्यूंकि Google 65 words के बाद google searches में title tag show नही करता है.



Post URL

Post का URL कैसे लिखें हमेशा अपने post का url आप जितना simple और छोटा हो सके उतना रखें. क्योकि URL अगर बड़ा होगा तो google में Rank नहीं करेगा क्योकि गूगल छोटे URL को consider करता है।



Internal Link





ये अपने Post को rank करने के लिए एक बेहतरीन तरीका है. इससे आप अपने Related Pages को एक दुसरे के साथ Interlinking कर सकते हैं. इससे आपके सभी Interlinked pages आसानी से rank हो सकते हैं. पर हमेशा कोशिस करे की आपकी site में ज्यादा Internal Link नहीं होने चाइये content के according और जो usefull URLs है उन्हें ही add करे।



Alt Tag





अपने Website के post में images का इस्तमाल जरुर करें. क्यूंकि images से आप बहुत सारा traffic पा सकते हैं इसलिए image को इस्तमाल करते समय उसमें ALT TAG लगाना ना भूले.



Content





Content के बारे में जैसे की हम सभी जानते हैं की ये बहुत ही महत्वपूर्ण part होता है. क्यूंकि Content को King भी कहा जाता है और जितनी अच्छी आपका Content होगा उतने अच्छे site की valuation होगी.

तो हमेशा याद रखे की आपकी Post मे कम से कम 800 words होने चाइये यया इससे ज्यादा भी लिख सकते हो. और ज्यादा तक हो सकते कोशिस करीये की Content से Relatet जितना हो उतना लिखिए का ज्यादा unrelatet topic add करने से बचे और सबसे Important बात कभी भी किसी दुसरे से Content न चुराएँ या copy करें क्योकि गूगल dublicate content को ना प्रमोट करता है ना Rank.

तो कोशिस करिए की Content मे जितना unique होगा उतना आपके लिए अच्छा होगा अगर फिर भी आप अगर कोई reacher या common content mention करना चाहते हो तो कर सकते हो पर dublicate नहीं चलो मान लो आपको कुछ point या छोटा सा कुछ mention करना भी है तो उसके origan या author को credit जरूर दीजियेगा जिससे उसके author को बुरा भी ना लगे .



Heading





Heading किसी भी Article और Post मे सबसे Important Part होता है अपने Article के Headings का ख़ास ख्याल रखना चाहिए क्यूंकि इससे SEO पर उसका काफी impact पड़ता है.

Article का Title यानी Main Heading हमेशा H1 Tag मे लिखिये उसके बाद उसके Subtopic या Subheading आप H2, H3 आदि Heading Tag मे Mention कर सकते हो. इसके साथ आप focus keyword का जरुर इस्तमाल करे.



Keyword





आप Article लिखते समय LSI Keyword यानि latent semantic indexing नहीं समझे मतलब जो current time पर Populor और trend में है उन Keywords का इस्तमाल करें. इससे आप लोगों के Searches को आसानी से link कर सकते हैं. इसके साथ important keywords को BOLD करें जिससे की Google और Visitors को ये पता चले की ये जरुरी Keywords हैं और उनका ध्यान इसके तरफ आकर्षित होगा.





Long Tail Keywords

Long Tail Keywords Content Optimization करने का सबसे बेस्ट तरीका है की जो keywords इस्तेमाल करना है उसमे extra word Pharse जोड़ कर उसे long tail keywords बनाया जाता है और उससे अपने blog post को optimize किया जाता है ताकि Ranking के साथ साथ Tarffic भी बढ़ जाता है।





Image size

image Size भी On-Page SEO मे बड़ा role play करता है क्योकि जरा आप ही सोचिये अगर Image की Size जितनी बड़ी होगी Site पर load होने मे भी उतना time लेगी तो image की size जितनी कम रख सके उतनी रखे जिससे उसकी Quality भी Decrease ना हो.



No follow Tag





Affiliate Links and Untrusted Links के लिए No follow Tag का उपयोग करें। अगर आप अपने ब्लॉग Post मे किसी और ब्लॉग या website का लिंक डाल रहे हो तो उसमें No follow Tag का प्रयोग जरूर करें।

ऐसा नहीं करने पर आपके ब्लॉग या website कि Ranking गिर सकती है,और अगर आप अपने ब्लॉग मे किसी Affiliate Site का भी लिंक डाल रहे है तो उसमें भी No फॉलो Tag जरूर लगाए।

No Follow Tag लगाने से आपकी website या Blog Post Spamming मे count नहीं होती है और Search Engine मे Rank करने मे भी कोई Problem नहीं होती है। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखे।



Website Speed





Website speed एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है SEO के दृष्टी से. एक survey से पाया गया है की किसी भी Visitor ज्यादा से ज्यादा 5 से 6 seconds ही किसी blog या website पर रहता है.

अगर वो इसी समय के भीतर नहीं खुला तब वो उसे छोड़ दुसरे में Migrate हो जाता है. और ये बात Google के लिए भी लागु होती है क्यूंकि अगर आपका Blog जल्दी नहीं खुला तब एक negative signal Google के पास पहुँच जाता है की ये blog उतनी अच्छी नहीं है या ये ज्यादा fast नहीं है. तो जितना हो सके अपनी साईट की स्पीड अच्छी रखें.

तो अब बात आती है की Website की Speed को कैसे Improve किया जाए तो यहाँ मैंने कुछ important tips दिए है जिससे आप अपनी blog या website की speed fast कर सकते हैं



Simple And attractive theme

Simple और attractive theme का इस्तमाल करें आपकी site जितनी Simple और Attractive होगी उतना अच्छा होगा क्योकि Simple Theme की वजह से Reader का Expriance अच्छा होगा क्योकि अगर आप site को जितना complex बनाएंगे तो Reader को पढ़ने मे दिकत आ सकती है और उसकी वजह से वो दूसरी Site पर Switch कर लेता है.



plugins

तो दोस्तों इस बात को ध्यान रखे की आपकी website मे ज्यादा plugins नहीं होने चाइये जितने जरूरत और Important हो उतने ही plugins का उपयोग करे ज्यादा plugins का इस्तेमाल करने से आपकी site की speed और रैंक दोनों गिर सकती है.

क्योकि plugins की वजह से content loading मे time लगता है और कुछ data server से fech होता है जिससे site loading time मे dealy होता है जो की आपकी site के लिए सही नहीं है।



W3 Total cache And WP super cache plugins

W3 Total cache और WP super cache plugins का इस्तमाल करें अगर आपकी site worldpress पर है तो आप W3 Total cache और WP super cache plugins ये 2 tool है जिनकी मदत से आप website के cache को Control कर सकते है।



Website की Navigation





एक Website मे Navigation बहुत Important Part होता है क्योकि website मे User को एक Page से दूसरे Page पर जाना जितना आसान होगा उतना उसका user Expriance अच्छा होता है क्योकि मान लीजिए आपको पता ही नहीं की किसी section या page पर कहा से जाये तो आप परेशान हो जायेंगे और site से exit हो जायेंगे तो इस लिए pages जितने organize होंगे उतना अच्छा है



यह ये थे कुछ point On-Page seo के बारे में कुछ जानकरी उम्मीद है की आपको On-Page seo जानकारी हो गयी होगी और हमने ये भी बताया की On-Page seo कैसे करे अगर आपको ये Post पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों के सात शेयर करे और comment बॉक्स में अपने विचार हमारे सात साझा करे धन्यवाद। अगली Post में हम Off-Page SEO के बारे मे जानेगे।

Previous
Next Post »

Quote

"Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role model."

Dr. Abdual Kalam