This Website for Those Students who are searching for a platform to study online in their own Language Hindi, on this website they will learn all courses like IAS, programming, web designing, data science, and competitive exam preparation, etc.


कैसे पता करे आपके नाम पर कितनी सिम चल रही है ?

how to get all numbers registered by your name

कैसे पता करे आपके नाम पर कितनी सिम चल रही है ?





हेलो दोस्तों Welecome To Education Point.

तो दोस्तों क्या आपको पता है आपके आधार से कितनी sim Activate है और Registred है या फिर पता करना हो की कोई पुरानी SIM Activate तो नहीं है ना तो आप कैसे करोगे सायद ही कुछ लोगो को पता हो की ये जानकारी कहा से निकाले तो आज की इस Post मे आपको बताऊंगा की ये सारी जानकारी कहा से ले तो चलिए सुरु करते है।



अकसर कई बार सुनने में आता है कि आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का उपयोग करते हुए किसी अपराधी ने सिम कार्ड टेलीकाम कंपनी से जारी करा ली है। ऐसे मामलों में जिस व्यक्ति के नाम से सिम जारी होती है पुलिस उसे पकड़ती है और पता लगता है कि उस व्यक्ति को भी जानकारी नहीं है कि उसके नाम से किसी ओर ने सिम कार्ड जारी करा लिया है। अब इस तरह के मामलों पर रोक लग सकेगी। भारत सरकार के Department of Telecommunications (DOT) ने Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection (TAF-COP) बनाया है।

इससे अब जानना आसान हो जाएगा कि आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं। वेबसाइट पर सुविधा दी गई है कि व्यक्ति आवेदन करके अपने नाम से अंजान लोगों द्वारा चलाए जा रहे नंबरों को बंद करवा सकता है।



तो इसका पता लगाने के लिए एक Goverment की एक web site है, The Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection (TAF-COP) Poratl. Department of Telecommunication (DOT) दूर संचार विभाग ने ग्राहकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों से बचाने के लिए Taf cop Consumer portal को लॉन्च किया है। जिससे ये पता चल पाएगा की किसी भारत के नागरिक के नाम पर कितनी सिम आवंटित है या चालू हैं।

इस पोर्टल पर आपके नाम से Registrer सारे Number दिख जाते हैं, जहां से जिस नंबर को रिपोर्ट करना है कर सकेंगे। ऐसे में किसी के साथ भी धोखा धडी हो सकती है, ग्राहकों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ही दूर संचार विभाग ने Taf cop consumer Portal को लॉन्च करने का निर्णय लिया।

कैसे पता करे ?

सबसे पहले आपको इस TAF-COP की Website पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से Login करना होगा, SMS से प्राप्त OTP Submit करने के बाद आपके नाम पर चल रहे सभी Numbers की Detail आ जायेगी। जैसा की आप Image में देख सकते हो।





Newest
Previous
Next Post »

1 Response to "कैसे पता करे आपके नाम पर कितनी सिम चल रही है ?"

Quote

"Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role model."

Dr. Abdual Kalam