This Website for Those Students who are searching for a platform to study online in their own Language Hindi, on this website they will learn all courses like IAS, programming, web designing, data science, and competitive exam preparation, etc.


What Is SEO In full detail

What Is SEO In full detail

Introduction





हेलो दोस्तों आज हम SEO यानी Search Engine Optimization के बारे में Detail में जानेंगे तो चलिए शुरू करते है।

तो दोस्तों आज की digital दुनिया मे हर कोई Internet का उपयोग करता है और Internet Earning का एक अच्छा Source भी है और हर कोई Internet के माध्यम से रूपये कमाना चाहता है,

इसके लिए कोई लोग Blogging, Youtube Channel और Affilate Marketing और भी बहुत तरीके है जिनकी मदत से लोग अपनी Skill का Use करके Earning करते है

जैसे की हम जानते है Internet मे चाहे वो कोई Website हो या फिर Youtube दोनों Platform पर बहुत सारा content है और ऐसा नहीं है की आप ही वो काम कर रहे है.

ऐसा बहुत से लोग कर रहे है अब आपको आपका Content कैसे Rank करना है कैसे अपने Youtube Channel और Website को Google पर Rank Improve करनी है की Website और Youtube Channel पर Trafic बढाना है और भी बहुत कुछ तो यहाँ SEO का उपयोग किया जाता है तो आज की इस Post में हम SEO के बारे में Detail में जानेंगे तो चलिए बिना किसी देरी के सुरू करते है.



What Is SEO In full detail

SEO एक ऐसी Technic या process है जिनको Follow कर के हम किसी Website को improve करके उस website को search engine मे top पे लाते है।

अगर कोई ब्लॉगिंग करता है तो उसकी यही इच्छा होती है की वह जो भी Blog पर कोई Post लिखे तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ें, उस पर ढेर सारा Trafic आये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक उसकी पोस्ट पहुंचे और Income भी बढ़ जाए।
लेकिन फिर दिमाग ये सवाल आता है की ज्यादा Trafic आएगा कहाँ से तो जवाब है Search Engine जी हा दोस्तों.

क्योंकि 90% लोग Internet पर ही किसी भी चीज को ढूँढने के लिए Search Engine का ही उपयोग करते हैं। और इनमे भी सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Search Engine है Google।

अब जरा सोचिये आपने अपने Blog या Website में कोई content publish किया है, और यदि कोई व्यक्ति उसी Content से जुडी जानकारी Google पर Search करता है और Result वाले Page में सबसे Top पर आपके Website की Link आ जाती है, तो क्या होगा? बिलकुल लोग उस पर Click करेंगे.
हर Blogger की यही कोशिश रहती है की उसकी Post को Google के First Page पर दिखाई दे। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग First Page पर आने वाली Website पर ही visit करना पसंद करते हैं।

एक Research के अनुसार लगभग 94% clicks Google के First Page पर ही आते हैं और जाहिर सी बात भी है अगर हम बात करे तो हम सब भी यही करते है ।

वैसे ही हर बिज़नेस की भी यही कोशिश होती है की वह Search Engine Results Page (SERP) में First Page पर आये ताकि वह अपने प्रतियोगी ( competitor ) से आगे निकल सके।
इसलिए SEO क्या है इस बारे में जानकारी होना जरुरी है।

अगर आप blogging करते हैं तो आपको यह जरुर पता होगा चाइये की Internet पर हर रोज लाखों की संख्या में ब्लॉग पोस्ट Upload किये जाते हैं, लेकिन उनमे से केवल कुछ ही पोस्ट Search Engine पर top में Rank कर पाते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि Google जैसे Search Engine का Algorithm Ranking से पहले कई सारी चीजों की जांच करता है और उसके बाद ही निर्णय लेता है की कौनसी Post किस Keyword पर Rank करेगा और कौन से position में दिखाई देगा।

गूगल की हमेशा यही कोशिश होती है की वह हमेशा Quality Content को पहले पेज पर दिखाए, इसके लिए कई सारे Ranking Factors यानि Rules तय किये गये हैं।

जरा सोचिये की आप एक Post लिख रहे हैं जिसका Title है “What is search SEO?"
अब आप इसे Google पर Search करके देखें आप देख सकते हैं की उस Keyword से जुडी जानकारी 69,40,00,000 pages पर पहले से मौजूद है। अब इन सभी को पीछे छोड़ कर अगर आप Top में आना चाहते हैं तो यह काम बिना SEO के मुम्किन नही है।

हाँ, आप ऐसे keyword पर भी Article या Post लिख सकते हैं, जीन पर कोई Competition नही है, लेकिन यदि आपका Article SEO Optimized या SEO Friendly नही है तो कल को कोई दूसरा व्यक्ति उसी Topic पर Post लिखकर आपसे आगे निकल जाएगा। यही वजह से SEO SEO techniques का ज्ञान या पता होना बहुत जरूरी है अगर आप एक ब्लॉगर तो अगर आपको एक अच्छा tarfic चाइये तो.

What is SERP





SERP यानि Search Engine result Page. जब हम गूगल या किसी दूसरे Search Engine में किसी Keywords को Search करते हैं तो वो सारे Results को Show करता है.

Search करने पर ये जो Page खुल कर आता है उसे ही Search Engine result Page बोलते हैं.

Search Engine result Page पर जो Result आती है List के तोर पर उसमे 2 तरह की Listings होती है.

  1. Organic listing
  2. Inorganic Listing


1. Organic Listing

Organic listing वो listing होती है जिसमे हम बिना पैसे खर्च किये हुए Search Engine के Result पेज पर आते हैं. लेकिन इसके लिए हमे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यानि SEO करना पड़ता है.
Organic listing सबसे Best होती है क्यों की इससे हमे Regular Trafifc मिलती रहती हैं.



2. Inorganic Listing

जब हम पैसा खर्च कर के Google के result Page पर आते हैं मतलब Google Ads के Thorught हम हमारी Post या वेबसाइट को Promote करते है.
तो इस को हम Inorganic listing बोलते हैं, इसे पहचाने का एक तरीका में आपको बताता हु जब भी आप कुछ भी सर्च करते है तो बहुत से Result आते जिनके आगे ads का चिन्ह आये तो समझा जाना वो paid ads है जैसा की आप Image में देख सकते हो.



What Are The 3 Types Of SEO?

तो अब SEO के Types के बारे में भी जान लेते है.

अगर इसके Type की बात करे तो इसके मैं 3 Types है जिन्हे हम आगे विस्तार से पढ़ेंगे. तो आप जुड़े रहिए हमारे सात अगली पोस्ट में हम इन 3 Type के बारे मे Detail मे पड़ेंगे, अगर मे इस Post मे आपको बताऊंगा तो ये बहुत बड़ी हो जाएगी और ना ही आपको मजा आएगा तो तो जुड़े तहिये SEO ये एक पूरा Course होने वाला है जिसमे आपको हर एक-एक चीज topic detail मे बताया जायेगा, अगर आप इस course को follow करते होतो तो दोस्तों में आपको guarantee देता हु की आपको इसके बात ही कोई और courese join करने की जरूरत पड़े तो जल्द मिलते है नई पोस्ट मे अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के सात शेयर करे थैंक यू.



  1. On-Page SEO
  2. Off-Page SEO
  3. Technical SEO

अगर अगर आपको कुछ समझने में दिकत आई हो तो हमें Comment Box मे Comment कर के बता सकते हो आपकी हर Query Solve करने की कोसिस करूँगा।

Previous
Next Post »

2 Comments

Quote

"Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role model."

Dr. Abdual Kalam