IP Address
IP Address का full form Internet Protocol Address होता है जैसा की नाम से जान पड़ता है की यह Internet का Addressing system होता है | Internet communication इसी IP Address की सहायता से संभव हो पाता है | यहां पर Internet Protocol का मतलब यही है की हम हम बिना किसी समस्या के Internet पर सूचना का आदान – प्रदान कर पाए ,Protocol शब्द से आशय यह है की Internet पर सूचना के आदान – प्रदान में कोई बाधा न हो |
जितने भी डिवाइस में हम Internet use करते है । उन सभी डिवाइस का ID अलग-अलग होता है ।
दरासल हम जब भी, अपने computer, mobile या किसी भी device को internet से connect करते है। तो हमारे उस device को internet पर पहचानने के लिए, एक यूनिक कोड दिया जाता है। ताकि उस कोड के द्वारा, हमारे location और network का पता लगाया जा सके। इसी कोड को हमलोग IP Address कहते है। IP Address (Internet Protocol Address) को IP number या Internet address के नाम से भी जाना जाता हैं।
IP Address को इन्टरनेट का Passport भी कहा जाता है। वैसे देखा जाये, तो एक आम यूजर को IP Address के बारे में, जानना उतना जरुरी भी नहीं है। लेकिन अगर आप एक smart user है। तो आपको इस technology के विषय में, थोड़ी बहुत जानकरी तो अवस्य होनी ही चाहिए।
Internet पर हम जब भी कोई Information को access करते है तो वह Information हम तक इसी IP Address की सहायता से पहुंच पाती है,यह IP हमारे नेटवर्क कार्ड में कोडेड होते है |
अगर मैं आपको एक उदहारण देकर समझाऊं तो आपको शायद ज्यादा समझ में आ जायेगा. IP हमारे Indian Postal System के तरह है जिसमें की ये package (datagram) को पहले Addressed (encapsulation) होने के लिए भेज जाता है और फिर उसे एक sender के द्वारा System (Internet) में भेजा जाता है. लेकिन Sender और Receiver के बिच कोई direct link नहीं रहता.
वो Package (datagram) को बहुत से हिस्सों में divide कर दिया जाता है, लेकिन सभी हिस्सों में Receiver (Destination Host) का address रहता है. और समय के साथ हरेक हिस्सा receiver तक पहुँच ही जाता है, लेकिन अलग अलग रास्तों और अलग अलग समय में. ये Routes और समय के बारे में Postal System तय करता है, यहाँ पर जिसे IP कहा जाता है.
लेकिन Postal System (यहाँ पर Transport और Application layers) सभी हिस्सों को एक साथ जोड़कर सही समय में Receiver (Destination Host) को deliver करता है. वहीँ TCP/IP में, दोनों Hosts के बिच connection establish करता है ताकि वो आपस में messages का आदान प्रदान कर सकें एक time period के लिए.
यदि हम अभी के समय की बात करें तो currently दो version के Internet Protocol मेह्जुद हैं और वो हैं IPv4 और IPv6. IPv6 एक evolutionary upgrade है Internet Protocol के technology में. मेह्जुदा हालत में जहाँ IPv6 की बहुत डिमांड है वहां कुछ समय तक IPv6 पुराने IPv4 के साथ coexist करेगी.
Types of IP Address
IP Address कई प्रकार के होते है जो अलग-अलग जगहों पर अलग -अलग कामो से प्रयुक्त किये जाते है जो नीचे दिए हुए है.
- Private IP Address
- Public IP Address
- Static IP Address
- Dynamic IP Address
Private IP Address
Private IP Address-इस प्रकार के IP Address का इस्तेमाल अपने device को router और दूसरे device के साथ communicate करने के लिए किया जाता है ,एक private network के भीतर में | Private IP Address को manually set किया जाता है या आपके router के द्वारा ही assign कर दिया जाता है|
Public IP Address
Public IP Address– इस प्रकार के IP Address को ISP(Internet Service Provider) द्वारा assign किया है,ये वही main IP Address होते है जो आपके network में इस्तेमाल किया जाता है दुनिया भर के network device के साथ communicate करने के लिए | हम जब भी अपने mobile से कोई request भेजते है तो वह हमारे ISP के पास जाती है तथा हमारा ISP उसे गंतव्य स्थल तक पहुंचाता है |
अब दोनों प्रकार के IP Address Dynamic हो सकते है या Static हो सकते है |
Dynamic IP Address
Dynamic IP Address – यह पर dynamic IP Address का मतलब होता है की ये हमेशा बदलते रहते है तथा हमें जब भी Internet access करना हो तो हमारे ISP के द्वारा assign कर दिया जाता है |
Static IP Address
Static IP Address– Static IP Address कभी नहीं बदलते है तथा ये हमेशा same रहते है इसलिए इन्हे Static IP एड्रेस कहा जाता है |
Versions Of IP Address:-
- IPv4 (Internet Protocol Address Version 4)
- IPv6 (Internet Protocol Address Version 6)
IPv4 (Internet Protocol Address Version 4)
IPv4 : IPv4 पुराना version हैं, यह हमे 32-bit numerical नंबर की, एक address display करता है। जो एक decimal format में लिखा होता है। जैसे की ip address example हैं, 205.275.148.81 या 192.168.1.1 etc.
वैसे अब IPv4 की जगह IPv6 >upgraded IP version को लाया गया है। इसे लाने का सबसे बड़ा कारण यह है की, IPv4 की तुलना में IPv6 ज्यादा नंबरो की IP Addresses प्रदान करता है। दरासल समय के साथ साथ devices की तादाद भी बढ़ती ही जा रही है।
ऐसे में उन सभी devices को internet पर connected होने के लिए, एक unique address की जरुरत पड़ती है। इसी कारण की वजह से, IPv6 को लाने की जरुरत पड़ी।
देखा जाये तो IPv4 addresses, हमें केवल 4 billion unique IP Addresses (232) ही प्रदान कर सकता है। वैसे आप कह सकते है की, यह भी बहुत ज्यादा नंबरों का addresses है। लेकिन आज के समय के हिसाब से देखा जाये, तो यह काफी नहीं है। क्यूँ की आज के डेट में internet का इस्तमाल करने वाले, हर एक user के पास एक से ज्यादा अलग अलग devices मौजूद है।
अगर हम दुसरे तरह से सोचें, तो पूरी दुनियाभर में करीब 7 billion people से भी ज्यादा लोग रहते हैं। ऐसे में अगर हर एक व्यक्ति, एक भी device का इस्तमाल करता है। तो भी IPv4, हर किसी को sufficient IP address प्रदान नहीं कर सकता है।
IPv6 (Internet Protocol Address Version 6)
IPv6 : अगर हम बात करे IPv6 की, तो यह करीब 340 trillion, trillion, trillion ip addresses (2128) को support करता है। जो की कुल मिलाकर 340 और उसके साथ 12 zeroes होते है। इसका मतलब यह हुवा की, पृथ्वी पर रहने वाला हर एक इन्सान अगर लाखों devices को एक साथ internet के साथ connect करता है। तो भी हमे IP Addresses की कोई कमी नहीं होगी।
ऐसा नहीं है की, IPv6 से हमे केवल ज्यादा IP Addresses ही मिलता है। बल्कि इसके अलावा भी IPv6 से हमे बहुत सारे benefits मिलते है। जैसे की ये efficient routing प्रदान करता है, साथ ही यह easier administration भी प्रदान करता है। इसके अलावा ये हमे built-in privacy को भी प्रदान करता है।
जैसा की आप जान चुके है, IPv6 में trillions की तादाद में addresses होते है। इसलिए उन्हें hexadecimal के format में display किया जाता है। जैसे की 5fge:1800:4545:5:100:l8ff:ee22:95cf.
IP Address Classes In Hindi
IPv4 एड्रेस मे आईपी रेंज के लिए, 5 Classes हैं।
- Class A
- Class B
- Class C
- Class D
- Class E
इन पाचों Classes में आमतौर पर, केवल A, B, और C क्लाsस का ही ज्यादा इस्तेमाल होता हैं।
दरासल हर एक क्ला स IP Address कि वैध रेंज को अनुमति देता हैं। जिसे आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
How To Find Our IP
Android Phone इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता अगर अपने फोन का IP address जानना चाहते है, तो अपने फोन की settings खोल कर about device में जाये और फिर status पर क्लिक करे. यहाँ पर आपके फोन का आईपी एड्रेस दिया गया होगा.
Phone setting> About device> Status.
Windows user अपना Local IP address पता करने के लिए सबसे पहले PC के start button पर क्लिक करे उसके बाद control panel पर जाए. अब network and internet को ओपन करे इसके बाद network and sharing center पर क्लिक करे. अब connection के सामने wireless network connection पर क्लिक करके detail पर क्लिक करे. इसके अंदर आपको IPv4 address के सामने अपना IP address दिखाई देगा.
और या फिर अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में
Start button> Control panel> Network and internet> Network and sharing center> Wireless network connection> Details.
Apple iOS उपयोगकर्ता अपना आईपी एड्रेस पता करने के लिए नीचे दिए instructions को फॉलो करें.
Settings> Select Wifi> Select active network> Click i button.
macOS में IP address पता करने के लिए यह सेटिंग को फॉलो करें.
Click apple icon> Select system preference> click network> select your connection.
उप्पर दिए गए तरीको का इस्तेमाल करके आप अपना IP address आसानी से पता कर सकते है. इसके अलावा आप google में “What is my IP address” लिखे गूगल आपका आईपी एड्रेस show कर देगा. ऑनलाइन वेबसाइट WhatismyIPaddress.com की मदद से भी आप इसे पता कर सकते है.