Networking In Hindi
दो या दो से अधिक कंप्यूटर एक साथ जुड़ने को नेटवर्क कहा जाता है. आप उनके Wire या फिर Wireless में जोड़ सकते है डाटा शेयर करने के लिए. Wire Medium की बात करे तो वो twisted pair cable, Coaxial cable और Fiber Optics Cable में से कुछ भी हो सकता है. अगर Wireless Medium की बात करें तो वो Radio Wave, Bluetooth, Infrared, Satellite में से एक होगा.
जबकि दो या दो से अधिक computers और Networking device को एक दुसरे से link और connect करने के पुरे process को Networking कहा जाता है|
दुसरे और आसान शब्दों में कहें तो, किसी भी computer network को create करने और उसका उपयोग करने के पुरे process को Networking कहा जाता है|
एक computer network बनाने के लिए हमें Hardware, Software और Protocol की आवश्यकता होती है, हम computer network को wired या Wireless भी बना सकते हैं|
Common Data और Information को किसी भी individual या group के साथ share करने के लिए हम Network बनाते हैं और इस पुरे network बनाने के process को Networking कहा जाता है|
Examples Of Network Devices:-
- Desktop Computer, Laptop, Main Frame And Server
- Bridges
- Repeaters
- Smartphone And Tablets
- Network Interface card
- Switches,Modem And Router
- Firewale
- Hubs
History Of Networking In Hindi
1960 के दशक के दौरान पॉल बैरन एवं डोनाल्ड डेविस नें दो कम्प्युटरों के बीच जानकारी साझा करने के उद्देश्य से पैकेट स्विचिंग (Packet Switching) की ओर कार्य प्रारंभ किया. तथा 1965 में इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन स्विच लॉच किया गया. जिसका उपयोग कम्प्युटर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता था.
जिस नेटवर्क का हम प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं, इसकी शुरुआत कई वर्षों पहले 1960 से 1970 में हो गयी थी। उस नेटवर्क का नाम ARPANET था जिसे हम एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क के नाम से जानते हैं,
शुरुआत में उस नेटवर्क का उद्देश्य टर्मिनल और रिमोट जॉब एंट्री स्टेशन को मैनफ्रेम के साथ जोड़ना था। लेकिन उस समय ARPANET ने रिसोर्स शेयरिंग की अवधारणा को स्थापित करने में एक बुनियादी कारक था। ARPANET काफी विश्वसनीय था क्योंकि यह सर्किट स्विचिंग के बजाय पैकेट स्विचिंग तकनीक का इस्तेमाल करता था।
यू.एस. डिपार्टमेंट ऑफ डिफेन्स में ARPANET का इस्तेमाल किया जाता था और साथ ही गुप्त संदेश भी भेजे जाते थे। उद्योगपतियों ने भी इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। धीरे धीरे इसे बहुत परिवर्तन और विकास किये गये और यह सफलता की नई क्षितिज को छूने लगा।
इसका परिणाम यह हुआ की आज यह दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है, जिसे हम इंटरनेट (Internet) के नाम से जानते हैं।
Types of Computer Network
एक नेटवर्क में बहुत सारे तत्व शामिल होते हैं. और प्रत्येक नेटवर्क की बनावट, क्षमता, कार्यशैली, भिन्न होती हैं. इसलिए नेटवर्क को कई प्रकार में बांटा गया हैं. वैसे तो बोहत प्रकार के Computer Network है. इनको इनके size, geographic area और कितने Computer एक Network में रह सकते हैं उस हिसाब से बिभाग किया गया है. एक नेटवर्क छोटे से कमरे से सुरु करके ये पुरे दुनिया के computers को आपस में जोड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं Types of Network in Hindi.
- LAN
- MAN
- WAN
LAN (Local Area Network) :-
इसका पूरा नाम Local Area Network है यह एक ऐसा नेटवर्क है जिसका प्रयोग दो या दो से अधिक कंप्यूटर को जोड़ने के लिए किया जाता है| लोकल एरिया नेटवर्क स्थानीय स्तर पर काम करने वाला नेटवर्क है इसे संक्षेप में लेन कहा जाता हैं| यह एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क है जो स्थानीय इलाकों जैसे- घर, कार्यालय, या भवन समूहों को कवर करता है|
विशेषताये:-
यह एक कमरे या एक बिल्डिंग तक सीमित रहता है |इसकी डाटा हस्तांतरित (Data Transfer) Speed अधिक होती है |इसमें बाहरी नेटवर्क को किराये पर नहीं लेना पड़ता है |इसमें डाटा सुरक्षित रहता है |इसमें डाटा को व्यवस्थित करना आसान होता है |
MAN (Metropolitan Area Network) :-
इसका पूरा नाम Metropolitan Area Network हैं यह एक ऐसा उच्च गति वाला नेटवर्क है जो आवाज, डाटा और इमेज को 200 मेगाबाइट प्रति सेकंड या इससे अधिक गति से डाटा को 75 कि.मी. की दूरी तक ले जा सकता है| यह लेन (LAN) से बड़ा तथा वेन (WAN) से छोटा नेटवर्क होता है | इस नेटवर्क के द्वारा एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ा जाता है |
इसके अंतर्गत दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क एक साथ जुड़े होते हैं. यह एक शहर के सीमाओ के भीतर का स्थित कंप्यूटर नेटवर्क होता हैं. राउटर, स्विच और हब्स मिलकर एक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का निर्माण करता हैं|
विशेषताये:-
इसका रखरखाव कठिन होता है |इसकी गति उच्च होती है |यह 75 कि.मी. की दूरी तक फैला रहता है |
WAN (Wide area Network) :-
इसका पूरा नाम Wide Area Network होता है | यह क्षेत्रफल की द्रष्टि से बड़ा नेटवर्क होता है| यह नेटवर्क न केवल एक बिल्डिंग, न केवल एक शहर तक सीमित रहता है बल्कि यह पूरे विश्व को जोड़ने का कार्य करता है अर्थात् यह सबसे बड़ा नेटवर्क होता है इसमें डाटा को सुरक्षित भेजा और प्राप्त किया जाता है |
इस नेटवर्क मे कंप्यूटर आपस मे लीज्ड लाइन या स्विच सर्किट के दुवारा जुड़े रहते हैं. इस नेटवर्क की भौगोलिक परिधि बड़ी होती है जैसे पूरा शहर, देश या महादेश मे फैला नेटवर्क का जाल. इन्टरनेट इसका एक अच्छा उदाहरण हैं. बैंको का ATM सुविधा वाईड एरिया नेटवर्क का उदाहरण हैं.
विशेषताये:-
यह तार रहित नेटवर्क होता है|इसमें डाटा को संकेतो (Signals) या उपग्रह (Sate light) के द्वारा भेजा और प्राप्त किया जा सकता है |यह सबसे बड़ा नेटवर्क होता है |इसके द्वारा हम पूरी दुनिया में डाटा ट्रान्सफर कर सकते है |
HAN (Home Area Network (HAN क्या है)
एक ही residence में कुछ लोग अगर एक ही नेटवर्क को अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे हम Home Area Network बोल सकते हैं. इसको HAN भी बोला जाता है. इसमें आमतोर पे WIRE से internet connection होता है. जो कि एक modem के जुडा रहता है. ये modem दोनों connection मतलब wire और wireless provide करता है. इस Network में आप ये सब काम कर सकते हो. WIFI भी Home Area Network है.
- घर के किसी कोने में भी बैठ के आप document का print निकाल सकते हो.
- photo upload और download भी कर सकते हो
- online video sharing के साथ साथ video streaming भी कर सकते हो.
- PAN और HAN में वैसे कुछ जादा अंतर नहीं है.
PAN (Personal Area Network)
इस नेटवर्क को PAN भी बोला जाता है. ये छोटा सा network है जो की एक घर के अंदर इसकी सीमा रहती है. जैसे एक Building में, PAN में एक या एक से अधिक Computer रहते हैं. इसके साथ साथ telephone, Video game कुछ और Devices जुड़े रहते हैं.
Advantage Of Networking
किसी भी चीज को create करने के पीछे एक मकसद होता है जिसे फायदे के रूप में देखा जाता है| Computer networking, Information share करने का बहुत ही अच्छा तरीका बन चूका है, इसके द्वारा बहुत सारे computer एक दुसरे के साथ linked होते हैं यानि की connect होता है और आपस में data exchange करते हैं| Computer Networking बनाने का कुछ फायदे भी हैं और कुछ नुकसान भी हैं, तो चलिए पहले हम इसके फायदे के बारे में जानते हैं|
1. Faster Communication
जैसा की मैंने बताया था की Networking बहुत सारे computer को एक साथ जोड़ने का process होता है| networking को generally communication और data exchange करने के लिए ही बनाया गया है|Computer network के द्वारा हम real time में किसी के पास भी message कर सकते हैं और वो भी हमें तुरंत message कर reply कर सकता है| जब हमारे पास Networking नहीं था तो हम अपना Message post office (डाकघर) के द्वारा भेजते थे जो की बहुत ही lengthy process था और उससे message सही समय पर नहीं पहुँचता था|
लेकिन जब से Networking आया है तब से हम अपना message पुरे world में कहीं भी किसी के पास भी seconds में भेज सकते हैं| यह हमारे communication को बहुत ही faster बनाया| इसके द्वारा हम अपना message या किसी भी प्रकार का file भेज सकते हैं|
2. Boost Storage Capacity
जब आप नेटवर्क के द्वारा computers को connect करेंगे तो आपको सभी computers में एक ही डाटा store करके रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी मतलब की आप एक ही कंप्यूटर के डाटा को सभी connected computers में इस्तेमाल कर सकते हैं और ऐसे में आपके computer का storage capacity बढ़ जायेगा मतलब की आपका storage space बचेगा जिसमें आप दूसरा information store करके रख सकते हैं|3. Inexpensive Cost
जब आप नेटवर्किंग सिस्टम install करेंगे तो आप एक ही resource को सभी connected computers के साथ उपयोग कर सकते हैं इससे आपके पैसे की बचत होगी| जैसे यदि आप एक Institute चलाना चाह रहे हैं तो आप एक ही CPU (Central Processing Unit) को ढेर सारे desktop के साथ connect कर सकते हैं जिससे आपको केवल एक ही CPU का खर्च उठाना पड़ेगा|
4. Easily File sharing
Networking system install करने से, आप एक ही file को सभी connected device में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई अलग से storage space नहीं चाहिए| जैसे यदि आप अपने Institute में एक CPU से ढेर सारे desktop को connect किया है तो वो सभी desktop user उस CPU में रखे गए file को आसानी से देख सकते हैं मतलब की सभी के बीच वह फाइल आसानी से share हो सकता है| आपको उस file को बार बार copy paste नहीं करना पड़ेगा|5. Resource Sharing
आप नेटवर्किंग सिस्टम के माध्यम से एक resource (जैसे की Printer, CPU and other Hardware devices) को बहुत सारे devices के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, networking सिस्टम के द्वारा आपका एक ही resource सभी devices के साथ शेयर हो सकता है| जैसे यदि आप किसी भी Internet cafe में गए होंगे तो वहां पर आपने देखा होगा की एक ही Printer सभी computers के साथ connect रहता है जो की resource sharing करता है|
6. Easy to use
नेटवर्किंग device के कारण आपको सभी computers में बार बार किसी भी software को install करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और ना ही आपको बार बार कोई changement करने की जरुरत पड़ेगी, इसलिए इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है|Disadvantages
जब किसी भी चीज का फायदा होता है तो उसका नुकसान भी होना जरुरी है, जैसे यदि आप परीक्षा देते हैं तो उसमें कुछ लोगो का फेल और कुछ लोगो का पास होना जरुरी है, यदि फेल होने का सिस्टम ही नहीं रहता तो सभी पास हो जाते और इससे ये पता नहीं चल पाता की किसके पास अच्छा knowledge है और किसके पास नहीं| उसी प्रकार computer network के कुछ फायदे हैं तो इसके नुकसान भी होंगे जैसे एक सिक्के के दो पहलु होते हैं| तो चलिए हम इसके नुकसान के बारे में देखते हैं|
1. Security Issue
जब आपके network में बहुत सारे लोग add होंगे तो उनमें से कोई एक आपको नुकसान पहुँचाना चाहेगा या फिर कोई बाहरी आदमी आपको नुकसान पहुँचाना चाहेगा, जब लोग एक दुसरे के बीच Resource और File share करेंगे तो कोई illegal person नुकसान पहुँचाने की कोशिश जरुर करेगा इसलिए network के साथ security problem बहुत ही common है और यह Computer network का disadvantages है|
2. It lacks robustness
जब कभी भी main server break down हो जायेगा मतलब की खराब हो जायेगा तो उससे connected सारे system useless हो जायेंगे मतलब की बिना काम के हो जायेंगे, फिर उन सभी system से कोई काम नहीं हो पायेगा|
यदि कोई भी bridging device (दो network को जोड़ने वाला) या Central linking server fail हो जाता है तो उससे जुड़े सारे system fail हो जायेंगे| इससे निबटने के लिए Main server powerful system को बनाया जाता है ताकि इन सभी problem से आसानी से निबटा जा सके और यह जल्दी fail ना करे|
3. It requires expensive set-up
जब आप computer network install करेंगे तो आपको थोडा ज्यादा cost लगेगा क्योंकि networking करने के लिए आपको कुछ Network devices जैसे की Switch, hub, router etc. की आवश्यकता पड़ेगी
जो की cost को ज्यादा करेगा मतलब की इसके कारण ज्यादा cost लगेगा| इसके अलावा आपको Networking करने के लिए Network Interface Cards (NICs) की जरुरत पड़ेगी यदि पहले से Network Interface cards नहीं लगा हुआ होगा तो, इसके कारण भी cost में effect पड़ेगा|