This Website for Those Students who are searching for a platform to study online in their own Language Hindi, on this website they will learn all courses like IAS, programming, web designing, data science, and competitive exam preparation, etc.


HTML : Comments

HTML Comments

HTML : Comments





हेलो दोस्तों HTML के इस Tutorial मे आज हम Comments के बारे मे जानेंगे की HTML मे Comment कैसे देते है और उनके Type और भी बहुत कुछ तो चलिए सुरु करते है।


वैसे आप Comments के बारे मे तो जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो मे आपको Short Discription मे समझाता हु Comments वो part होता है जो Browser मे दिखाई नहीं देता वो सिर्फ HTML के Source Code मे ही देखा जा सकता है अब आप सोच रहे होंगे हमे इसकी क्या जरूरत तो मे आपको बता दू की Web Developing और Programming मे इसका Role बहुत Important होता है

क्योकि जब आप एक किसी Company के Under Job कर रहे होते है तो वहा पर बहुत Employes होते है जो मिल कर किसी एक Project पर काम कर रहे होते है तो अब आप सोचिये अगर आप उस Project का कोई Part Design Code कर रहे हो फिर बाकी के part के लिए आपके किसी दोस्तों के पास जाता है

तो उसको कोई दिकत ना हो तो इसलिए आप उसमे Comment का Use करोगे की यह Code इस Features के लिए है ताकि उसको आसानी हो और उसका टाइम भी बचे क्योकि आपको तो पता है पर उसको नहीं तो इस लिए हम Comment Tag का Use करते है.

तो Theroy बहुत हो गयी अब हम इसके Synatax और Example को समझते है.





HTML मे Comment देने के लिए हम Stating मे > sign और -- के सात exclamation point (!) का use करते पर End नहीं जैसे आप निचे Synatax के सात Example देख सकते हो।



Synatax



<!-- Write your comments here -->

Example



<!-- This is a comment --> <p>This is a paragraph.</p> <!-- add more information here -->

जब आप इसको Run करोगे तो आपको सिर्फ Paregraph Tag दिखाई देगा Comment Line नहीं जैसा की आप निचे देख सकते हो



Output



This is a paragraph.

HTML मे आप इसकी मदत से आप Multi-Line Comment देना है तो दे सकते है HTML Multi-Line Comment को Support करता है।

तो उम्मीद है आपको आज की ये Post पसंद आई होगी अगर आपको समझने मे कोई दिकत है तो हमे Comment Box मे Comment करके जरूर बताये।

🙏 Thank YOu .

Previous
Next Post »

Quote

"Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role model."

Dr. Abdual Kalam