E-VOTER ID
VOTER ID कार्ड खोने या खराब हो जाने पर इसे दोबारा बनवाना बड़ा मुश्किल होता है। अब इलेक्शन कमीशन ने यह समस्या दूर कर दी
है।
अगर आपके पास वोटर ID Card की हार्ड कॉपी मौजूद नहीं है तो टेंशन की बात नहीं। आज से आप उसकी सॉफ्ट कॉपी Download कर
पाएंगे।
जी हा दोस्तों
भारत निर्वाचन आयोग (The Election Commission of India) ने नेशनल वोटर्स डे के मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने e-EPIC सुविधा लॉन्च की. अब कोई भी बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर Voter Card की पीडीएफ कॉपी Download कर पाएंगे.
वहीं निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार E-Voter ID Card को Digital लॉकर में भी सुरक्षित रख पाना
संभव होगा.
यानी आपको वोटर ID Card की हार्ड कॉपी लेकर चलने से मुक्ति मिल सकती है
यह सुविधा वैसी ही होगी, जैसे Aadhaar Card पर मिलती है। जैसे आप UIDAI की Website से Aadhaar Card Download कर लेते हैं, वैसे
ही
चुनाव आयोग की Site से अपना Digital Voter Card Download कर सकेंगे। 25 जनवरी यानी 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' (National
Voters'
Day) के मौके पर देशभर में इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो ID Card की सुविधा शुरू कर दी गई है।
आज से वोटर ID को
Download
किया जा सकेगा।
31 जनवरी तक सिर्फ वो ही वोटर्स अपनी वोटर ID Digital Formate में ले पाएंगे, जिन्होंने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में अप्लाई
किया है। एक फरवरी से सभी वोटर्स को यह सुविधा मिलने लगेगी।
ये सुविधा 2 phase मे उपलद कराई जाएगी आइये इन दोनों phase जाने.
1 phase
पहले phase में 25 से 31 जनवरी तक है ,इस phase में उन सभी नए मतदाता जिन्होंने Voter-ID Card के लिए
Apply किया है और Form में अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर किए हैं केवल वो ही अपने मोबाइल नंबर या E-Mail को Re-Verify करके e-EPIC
Download कर पाएंगे.
ध्यान रहे मोबाइल नंबर यूनिक होने चाहिए और पहले ECI की मतदाता सूची में रजिस्टर नहीं होने चाहिए.
2 phase
ECI के एक अधिकारी ने कहा कि दूसरा phase 1 फरवरी से शुरू होगा. यह सामान्य मतदाताओं के लिए खुला होगा. जिन सभी ने अपने मोबाइल नंबर दिए हैं, वे अपना e-EPIC Download कर सकते हैं.और उन्होंने कहा कि वोटर कार्ड में देरी, कार्ड का खोना और मतदाता-पहचान पत्र हासिल नहीं होने जैसी चीजें नहीं होंगी.
QR Code Security
खबर के मुताबिक, ई-ईपीआईसी (e-EPIC) दरअसल, ईपीआईसी का एक अनएडिटेड और सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज़ प्रारूप (PDF) एडिशन है
और इसमें फोटो और जनसांख्यिकी (demographics) जैसे सीरियल नंबर, पार्ट नंबर आदि के साथ एक सुरक्षित क्यूआर कोड (QR code)
होगा.
ई-ईपीआईसी को मोबाइल या कंप्यूटर पर Download किया जा सकता है और Digital रूप से सेव किया जा सकता है. यह ताजा
रजिस्ट्रेशन के लिए जारी की गई फिजिकल आईडी के अतिरिक्त है.
How To Download
आइए, अब जानते हैं कि आप अपना Voter Card कैसे Download कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले voterportal.eci.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा.
- इसके बाद voterportal.eci.gov.in पर लॉग इन करना होगा.
- लॉग इन के बाद EPIC नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर डालना होगा.
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे वेबपोर्टल पर डालना होगा.
- इसके बाद Website पर कई विकल्प नजर आएंगे. जिसमें से Download ई-एपिक (Download e-EPIC) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपका Digital Voter Card पीडीएफ Formate में Download हो जाएगा.
अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत हो तो आप टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं.
Advantage of E-Voter ID
e-EPIC नए वोटर्स को जारी किए जा रहे प्लास्टिक वोटर कार्ड से अलग होगा। इसे डिजीलॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है।
e-EPIC Download करने से पहले KYC कराना होगा। यह सुविधा मिलने के बाद वोटर को एड्रेस चेंज होने पर बार-बार नया कार्ड
बनवाने
की जरूरत नहीं रहेगी। इसके लिए सिंगल e-EPIC काफी होगा। QR कोड में बदले पते के साथ इसे नए सिरे से Download किया जा सकता
है।
जिन वोटर्स का वोटर ID कार्ड खो गया है या खराब हो गया है, वे फ्री में डुप्लीकेट कार्ड Download कर सकेंगे। अभी इसके लिए
25
रुपए देने होते हैं।
इस कदम से वन नेशन - वन इलेक्शन कार्ड की योजना पर आगे बढ़ा जा सकेगा।
Got it.
ReplyDelete