MAC Address
MAC (Media Access Control) Address को Physical Address ओर Hardware Address भी कहेते हैं। यह सभी Electronic Networking Devices के लिए एक Unique Permanent Address होता है। MAC Address किसी भी Electronic Networking Devices के Hardware का Identification Number होता है।
MAC Address को IEEE 802 network के सभी networks (Ethernet, Bluetooth, Wireless आदि) में इस्तेमाल किया जाता है. IEEE 802 network की Data Link Control (DLC) लेयर के दो भाग होते है. पहला, Logical Link Control लेयर और दूसरा भाग Media Access Control लेयर होता है. MAC Address वही दूसरा भाग है.
network से जुडे प्रत्येक Device का MAC Address Universal Unique होता है. यानि हर Device का अलग MAC Address Assign होता है. इस Physical identity से ही Device आपस में Communicate कर पाते हैं. और Device की पहचान भी आसानी से सुनिश्चित हो पाती है.
MAC की Full form ( Media Access Control Address) होती है. इसे Device का Physical Address भी कहते है. साथ ही MAC Address को Networking Hardware Address, Burned-in Address (BIA) एवं Ethernet Hardware Address (EHA) के नाम से भी जाना जाता है.
MAC Address 12 Digit का एक HexaDecimal Number होता है। जो की 2-2 के Pair में होता है ओर जिसको आम तोर पर three formats में लिखाजाता है।
- MM:MM:MM:SS:SS:SS
- MM-MM-MM-SS-SS-SS
- MMM.MMM.SSS.SSS
MAC Address के जो first three digit होते है उनको OUI (Organizational Unique Identifier) कहा जाता है। जो की manufacturer की पहेचान होते है। last के three digit NIC (Network Interface Controller) कहते हैं।
कुछ लोकप्रिय OUI का नाम और पहचान
3C:5A:B4 – GOOGLE INC.
3C:D9:2B – HP (HEWLET PACKARD)
CC:46:D6 – CISCO
00:9A:CD – HUAWEI TECHNOLOGY
00:14:22 – DELL
FC:FC:48 – APPLE INC.
BC:83:85 – MICROSOFT INC.
FC:F8:AE – INTEL
FC:F1:36 – SAMSUNG
FC:CF:62 – IBM
बाकि छह नंबर Network Interface Card का प्रतिनिधित्व करते है. इन नंबर को Manufacturer अपनी सुविधानुसार Allotted करते है. ताकि ये अपने डिवाईस को पहचान सके.
जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया की Mac Address किसी भी Electronic Networking Devices के Hardware का Identification Number होता है। जिसको हम Physical Address ओर Hardware Address भी कहेते हैं।
64-bit MAC Addresses
जबकि सभी traditional MAC Address 48 bit के होते हैं, कुछ टाइप के network को इसके बजाय 64-bit Address की आवश्यकता होती है।
उदाहरण के लिए, IEEE 802.15.4 पर आधारित ZigBee वायरलेस home ऑटोमेशन और अन्य इसी तरह के network, उनके hardware Devices पर 64-bit MAC Address Configure करने की आवश्यकता होती है।
IPv6 पर TCP/IP network IPv4 के मुकाबले MAC Address से Communicating करने के लिए अलग Approach भी लागू करता है। 64-bit hardware Address के बजाय, IPv6 Automatically vendor prefix और Device Identifier के बीच एक निश्चित (Hardcode) 16-bit कि FFFE value insert कर 48-bit मैक Address को एक 64-bit Address में translate करता हैं।
IPv6 इन नंबरों को “Identifier” कहता हैं, ताकि उन्हें सही 64-bit hardware Address से अलग किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए, एक 48-bit MAC Address 00: 25: 96: 12: 34: 56 एक IPv6 network के रूप में प्रकट होता है (आमतौर पर इन दोनों में से किसी एक के फॉर्म में लिखा जाता है):
00:25:96:FF:FE:12:34:56
0025:96FF:FE12:3456
Types of MAC Address
- Unicast
- Multicast
- Broadcast
तो चलिए देखते है की Mac Address के कुछ common uses क्या क्या हैं;
- Mac Address का use device tracking में किया जाता है।
- Mac Address की मदद से Electronic Networking Device एक दूसरे से Connect होते है और एक दुसरे से Communicate करते है।
- Device Identification में Mac Address का इस्तेमाल किया जाता है।
- आप अपने Router में MAC Address Filtering का use करके किसी particular device को block कर सकते हो, जिससे वो password पता होने के बाद भी connect नही कर सकता।
- Static IP Assignment
How to find MAC address of Laptop or PC?
अपने किसी भी computer, laptop ओर windows pc का mac address पता करने के लिए सबसे पहेले अपने computer में command prompt open करे,
command prompt open करने के लिए window + R दबाए, ओर cmd type करके enter press करे। अब cmd prompt में ipconfig/all cmd type करके enter press करे।
अब आपके सामने आपके computer, laptop ओर windows pc का mac address आ जाएगा, physical address में आप देखते सकते हो।
तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी computer, laptop ओर windows pc का mac address निकाल सकते हो।
How to find MAC address of Android mobile?
अपने किसी भी android mobile phone में mac address जानने के लिए नीचे बताए गये steps को follow करे;
- सबसे पहेले अपने smartphone की setting में जाए;
- फिर about section में जाए;
- फिर Status पर क्लिक करे।
- अब आप WiFi MAC Address में अपने phone का mac address देख सकते हो।
अगर आपको आपके smartphone में about phone में mac address नही मिलता है, तो कोई बात नही आप wifi setting में जाकर देख सकते हो।
- सबसे पहले अपने phone की setting में जाए;
- फिर wifi में जाए;
- अब option में जाकर advanced setting में जाए;
- अब आपको नीचे आपका MAC Address मिल जाएगा।
How to change MAC address
Windows
Windows system में MAC address चेंज करने के लिए आपको एक software install करने जी जरुरत पड़ेगी. इस software जिसका नाम हैं Technitium MAC address changer. यह software फ्री में इसकी website पर उपलब्ध हैं. और ज्यादा से ज्यादा 1 MB का करीब हैं. इसीलिए download करने में ज्यादा मशक्त ना करे.
1 Step
Setup install होने के बाद कुछ इस प्रकार की विंडो आपको नजर आएगी. इस विंडो में आप अपना अभी का MAC address देख सकते हैं.
2. Step
MAC address चेंज करने के लिए पहले आपको एक Random MAC address वाले बटन को दबाना पड़ेगा जिसके बाद एक नया नंबर
generate हो जायेगा.
3. Step
Random number generate होने के बाद change now वाले बटन को दबा दें. जिसके बाद आपका MAC address change हो जायेगा.
4. Step
यही आप अपना पुराना MAC address वापस पाना चाहते है तो वापस Software में जाकर Restore to original वाला बटन दबा दें जिससे आपका पुराना MAC address वापस मिल जायेगा. हैं ना बेहद ही आसान
Android
यदि आप अपने mobile phone का MAC address चेंज करना चाह रहे हैं तो वह भी बेहद ही आसान हैं इसके लिए भी आपको एक Third party application इंस्टाल करना पड़ेगी. जिसका नाम हैं MTK Engineering mode. जैसा की आप देख ही सकते हैं यह application भी मात्र 1.2 MB की ही हैं.
install करने के बाद आपको इसके MTK settings option में जाना पड़ेगा. इसके बाद Connectivity पर जाये.
Connectivity में wifi option में जाकर आप नया MAC address बना सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे यह MAC address जब तक mobile चालू है तभी तक लागू रहेगा. mobile restart होने के बाद वापस से MAC address रिसेट हो जायेगा.
MAC address in mobile network
Media Access Control Address (MAC address) IEEE 802 network technologies में Data link layer का एक प्रोटोकॉल होता हैं जो कि दो Device को एक दुसरे से कनेक्ट और यूनिक रखने के लिए यूज़ होता हैं. लेकिन जो Device सीधे तौर से network से जुड़े हुए हैं. उस कंडीशन में MAC address का कुछ काम नहीं रह जाता हैं. Device अपने IP address से ही network से जुड़ जाएगी.
MAC Address Cloning
कुछ internet Service provider उनके प्रत्येक residential Customer Account को home network Router (या किसी अन्य gateway Device) के MAC Address से link करते हैं। यह Address तब तक नहीं बदला जाता, जब तक Customer अपने gateway को बदल देता है, जैसे कि जब वे नया रूटर इंस्टॉल करते हैं।
जब एक residential gateway बदल जाता है, तो internet provider को अब एक अलग MAC Address की सूचना मिलती है और वे इस Device को internet एक्सेस से ब्लॉक करते हैं।
Cloning नाम कि एक Process पुराने MAC Address को provide को रिपोर्ट करने के लिए router (gateway) को Enable करके इस समस्या का समाधान करती है, हालांकि उसका अपना hardware Address अलग होता है।
Cloning option का उपयोग करने के लिए Administrators अपने Router को Configure कर सकते हैं (यह मानते हुए कि यह इस Feature को Support करता है) और configuration screen में पुराने gateway का MAC Address एंटर करता हैं। जब Cloning उपलब्ध नहीं होती, तो Customer्स को इसके बजाय अपने नए gateway Device को रजिस्टर करने के लिए Service provider से संपर्क करना चाहिए।
Aag laga diye bhai !
ReplyDeleteMaja aa giya.
✔
🙏 thank you Ravindra bhai
Deletebas aap ese hi support krete rheye.