IELTS Preparation Tips
नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे की IELTS की Preparation कैसे करे आज हम IELTS के चारो Sections Listening ,Reading
,Writing और Speaking इन सब की कहा से और कैसे Practice करे ये जानेगे तो चलिए सुरु करते है। अगर आपको IELTS के बारे में
नहीं पता तो आप IELTS Exam के बारे मे जानने के लिए आप दी गयी Link पर Click कर के पढ़ सकते हो.
यहाँ से पढ़े : IELTS Exam क्या है
तो सबसे पहले हम Reading Section के बारे मे जानते है
Reading
Reading :
तो Reading Practice के लिए आप रोज़ Times of India और Hindustan Times जैसी English की Newspaper पढ़ सकते हो इससे आपकी
vocabulary और grammar पर पकड़ अच्छी होगी
पढ़ते समय आप important dates, events और लोगों के नामों को underline या Highlite करें , क्योंकि IELTS में कई सवाल
इन्हीं पर Based होते हैं |
पूरा
पेपर पढ़ने का प्रयास करें और अगर नहीं कर पाते तो कम से कम कोई भी एक Section जरूर पढ़े जिसमें आपको रुचि है जैसे Sport
,Entertantment या कोई और जिसमे आपका मन हो.
Writing
Writing:
Writting के लिए आप रोज कोई Topic लीजिये और लिखिए या फिर आप अपना Blog Start कर सकते हो जिस Topic मे आपको अच्छी
Knowalge हो उस पर English में Artical लिख सकते हो ,
और आजकल एक Blog लिखना और उसे Facebook पर डालना बहुत ही आसान है, आप IELTS से related कोई भी निबंध (Essay) लिख सकते
हैं , अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं और फिर अपने अंग्रेजी में माहिर मित्रों से उन पर Comment करने के लिए कह सकते
हैं.
यदि आप चाहें तो Google पर sample IELTS essays खोज सकते हैं और reference के लिए उनका इस्तेमाल कर सकते हैं |
Listening
Listening:
इस Section में Improvment के लिए कोई भी English Movies देखें और आज कल Podcast बहुत Famous है तो आप English Podcast
भी सुन सकते हो, इससे आपको खूब अच्छा Practice होएगी और हो सके तो आप English Songs सुनिए और English news channels को
देखिये,और YouTube पर बहुत सारे ऐसी Channles है जो Practice Videos बनाते है तो उन्हें भी देख सकते हो
Friends आप
कोशिस करा करो की इनमे से हर रोज एक Hours की Practice करे। सबसे अच्छा यही है कि आप अंग्रेज़ों को अंग्रेजी बोलते हुए
सुनिए भले आपको कुछ समझ ना आये पर इससे आपको कुछ New Words सुनने को मिल सकते है और सबसे Important उनके Accent समझने मे
आसानी होगी।
Speaking
Speaking :
Speaking के लिए आप अपने परिवार में किसी व्यक्ति या Friend को पकड़ लें , जो अंग्रेजी बोल सकता है । हर दिन अंग्रेजी
में आधे घंटे के लिए उनके साथ बातचीत करें.
परीक्षा से पहले रट्टा लगाने का वह फायदा नहीं होगा जो कि इसका होगा | ज़रूरी
नहीं कि आप IELTS के विषय में बात करें , आप उस सब के बारे में बात करें जो आप रोज़ करते हैं जैसे Cricket और Movies ,
लेकिन इसे English में करें | यदि आप गलती करते हैं तो चिंता न करें , हर कोई ऐसा करता है ,
आप प्रयास करते रहिये और
अंत में जीत आप ही की होगी और अगर आप थोड़े पैसे खर्च कर सकते हो तो आप कुछ Apps है जैसे Cambly ,Clapingo और भी बहुत है
जहा पर अलग अलग Country के लोगो से Video Chat कर सकते हो और कुछ Free Apps भी है जिसकी मदत से आप Voice Internet Call
कर सकते हो.
Basicly ये Apps उन्ही लोगो के लिए बनाये गए है जो English की Practice करना चाहते है ध्यान रहे दोस्तों में
यहाँ किसी App का Promotion नहीं कर रहा हु बस आपको suggestion दे रहा हु. |
तो दोस्तों ये थे कुछ टिप्स जिन्हें फॉलो कर के अपनी English में Improve कर सकते हो उम्मीद है आपको पसंद आया होंगा
अगर कोई Doubt या सुझाव है तो आप हमें Comment Box में Comment कर के बता सकते है तो चलिए लग जाइये आज से ही Practice
भले ही रोज के 5-10 मिनट करे
क्योंकि वो कहावत है न बूंद बूंद से घड़ा भरता है तो थोड़ी थोड़ी रोज Practice से एक दिन आप भी English के Expert बन जाओगे.
Thank You.