This Website for Those Students who are searching for a platform to study online in their own Language Hindi, on this website they will learn all courses like IAS, programming, web designing, data science, and competitive exam preparation, etc.


Facts About Human Body

Facts About Human Body

Facts About Human Body





1. हर मनुष्य अपने जीवन काल में लगभग 60,566 लीटर पानी पी जाता है।

2. मनुष्य के शरीर के एक इंच वर्ग के क्षेत्र में 3 करोड़ 20 लाख बैकटीरीया होते हैं।

3. लगभग हर मनुष्य को सोने के लिए 7 मिनट लगते हैं।

4. हम अपनी 33% जिन्दगी सिर्फ सौते हुए बिता देते हैं।

5. आप बोलते समय 72 किस्म की भिन्न- भिन्न मास्पेशीयां उपयोग करते है।
6. जो लोग रात को काम करते है उनका वजन साधारण से ज्यादा होता है।

7. लगभग हर साल 2,500 left-handed लोग ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल करने से मारे जाते हैं जो कि Right-handed लोगों के लिए बनाए जाते हैं।

8. लोग हर साल शार्को के हमला करने से ज्यादा नारीयल सिर पर गिरने से मारे जाते हैं।

9. औसतन हर मनुष्य अपने जीवन का एक साल इधर-उधर रखी हुई चीजों को ढुढने में लगा देता है।

10. लगभग औसतन इन्सान Keyboard से टाईप करते समय अपने left hand का 56% use करता है।

11. लगभग 75% लोग सिर पर पानी डालकर नहाना शुरू करते हैं।

12. एक मनुष्य अपने जीवनकाल में 27,000 किलोग्राम तक भोजन खा जाता है जो कि 6 हाथीयों के वजन के बराबर होता है।

13. लगभग 20 लाख मरने वाले लोगों में से एक की मौत bed से नीचे गिरने से होती है।

14. Kiss करने से ज्यादा हाथ मिलाते समय gurms एक हाथ से दुसरे पर जाते हैं।

15. सालाना 4 लोग(लड़के) अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गवा देते हैं।

16. ज्यादातर लोगो के रोजाना 50 से 100 बाल झड़ जाते हैं। पर सवाल तो यह है कि वह जाते कहा हैं?

17. मानव दाँत चट्टानों जितने कठोर होते हैं।

18. विश्व की 7 अरब आबादी में सिर्फ 4 लोग ऐसे है जो कि 116 से ज्यादा की उम्र जी रहे हैं।

19. एक औसतन मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभ्व है।

20. ज्यादतर महिलाएं अंधेरे में सेक्स करना पसंद करती है।

21.हर इंसान के शरीर के अंदर लगभग 62,000 मील (mile) की रक्त धमनियां (Blood vessels) होती हैं. अगर इन्हें एक-दूसरे से जोड़ा जाये तो ये पूरी पृथ्वी के लगभग ढाई चक्कर लगा सकती हैं.

22.क्या आप जानते है की हमारे पसीने में किसी तरह की कोई बदबू नहीं होती है. ये तो बैक्टीरिया (Bacteria) का कमाल है जो पसीने के साथ मिलकर दुर्गंध पैदा करते हैं.

23.हमारी बीच की उंगली यानि की Middle Finger के नाखून हमारी बांकी उंगलियों के नाखूनों की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं.

24.कान और नाक हमारे शरीर के ऐसे अंग है जो जिन्दगी भर बढ़ते रहते हैं हमारे मुंह में बैक्टीरिया (Bacteria) की संख्या पूरी दुनिया में रह रहे लोगों की तुलना में अधिक है.

25.एक सामान्य उम्र का व्यक्ति अपनी पूरी लाइफ में पृथ्वी के लगभग पांच चक्कर लगा लेता है.

26.हर इंसान का दिल (Heart) रोजाना लगभग 100,000 बार धड़कता है.

27.हाल ही में एक शोध में पाया गया है की बिल्ली (cat) पालने से हार्ट अटैक (Heart attack) आने का risk कम हो जाता हैं.

28.अगर 5 minute के लिए भी हमारे दिमाग तक ऑक्सीजन (oxygen) न पहुंचे तो brain damage हो सकता है.

29.शराब पीने के दौरान हमें ज्यादातर बाते इसलिए याद नहीं रहती क्योकि उस समय हमारा दिमाग मेमोरी (memory) को ठीक से फॉर्म ही नहीं कर पाता है.

30. इंसान के शरीर के भार (weight) का लगभग दो-तिहाई भार सिर्फ पानी का है। इसमें खून का 92 % पानी, मस्तिष्क (Brain) का 75 % पानी और मांसपेशियों का 75 % पानी शामिल होता ह


\
Previous
Next Post »

1 Response to "Facts About Human Body"

Quote

"Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role model."

Dr. Abdual Kalam