SSC Exam
हेल्लो दोस्तों आपका फिर से Welcome मुझे उमीद है की मेरे पिछले पोस्ट आपको अच्छे लगे होंगे आज में आपके के लिए एक नए compition exam के बारे में नया पोस्ट लाया हु।
SSC ( Staff
Selection Commission, )
बहुत कैसे students को सही जानकारी नहीं है या टिक तरह से पता नहीं है बस उन सब students के लिए ये मेरा एक छोटा सी कोसिस है.
आपमें से बहुत से छात्र है जो एसएससी SSC के
बारे में नहीं जानते | अक्सर छोटे शह्रों में
इतनी जागरूकता नहीं होने के कारण छात्रों
को इसकी जानकारी नहीं
होती विशेषकर हिन्दी माध्यम के छात्रों को
| इसलिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है जहाँ मैं हिन्दी
माध्यम के छात्रों का सही मार्गदर्शन कर सकूँ | आज
हम बात करने जा रहे हैं SSC के बारे में |
Introduction
यह सरकार की
Placement Agency है।
जो सरकार के कई मंत्रालयों में
Employee Provide करती है। Central
की नौकरी जैसे-
Dehli Police
CRPF
SSB
CISF
BSF
IB
CBI
CID
CAG
Income Tax Department
Excise Department
Food and Beverage etc
ऐसे ही बहुत
सरे Department है जिनके लिए SSC B और C
Grade के लिए Exam कराता है।
SSC का full form
( Staff Selection
Commission )
कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं ।
जिसकी स्थापना
1977 में हुई थी यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार
के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों
का चयन करता हैं, ठीक वैसे ही जैसे
आईबीपीएस IBPS सरकारी
बैंकों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता हैं
अगर आप
केंद्र सरकार के अधीन सरकारी
नौकरी करना चाहते हैं तो आप एसएससी
देकर अपना यह सपना सच कर सकते ह
SSC का
Exam सभी राज्यों में होता है। इस
परीक्षा के द्वारा जो भी छात्र
चयनित होते हैं, उन्हें राज्य के विभिन्न सरकारी
विभागों में सेवा प्रदान (सरकारी
नौकरी) करने का मौका मिलता है। SSC के अंदर
कई सारे विभाग आते हैं जैसे : सचिवालय, राजस्व,
अबकारी, अमीन इत्यादि । SSC
की नौकरी बहुत ही
Royal होती है।
SSC में क्या होता हैं|
जैसा की मैंने बताया ssc एक सिलेक्शन बोर्ड है और हर वर्ष अपनी विभिन्न प्रतियोगी परिक्षा जैसे CGL, CHSL, Steno, JE, CAPF, JHT आदि संचालित करता हैं जिसके माध्यम से छात्र अपनी योग्यता अनुसार अपना एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी कर सकता हैं|
- 1. CGL :( COMBINED
GRADUATE LEVEL EXAMINATION)
जो किसी भी स्नातक के बाद दी जा सकती हैं| इस परिक्षा को पास करने के बाद आप कुछ इस तरह के पदों पर कार्य कर सकते हैं जैसे खाद्य अधिकारी, आयकर अधिकारी, ऑडिटर आदि |
- 2. CHSL : ( COMBINED HIGHER
SECONDARY LEVEL EXAMINATION)
यह परिक्षा उन छात्रों के लिए संचालित की जाती हैं जो 12वी के बाद नौकरी करना चाहते हैं इस एग्जाम को देने के बाद आप एलडीसी, क्लर्क इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं |
- 3. Steno :( Stenography)
आशुलिपि में कैरियर बनाने वाले छात्र यह परिक्षा दे सकते हैं |
- 4. JE :( Junior Engineer )
यह एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजिनियर की पोस्ट पर काम करने का मौका मिल सकता हैं. इस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता हैं |
- 5. CAPF :(Central Armed Police Forces)
होता है जैसा की इसके नाम से ही समझ में आता है की केंद्र सरकार में सशस्त्र पुलिस बल में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर आदि के लिए यह एग्जाम क्लियर करना होती हैं |
- 6. JHT : ( Junior Hindi Translators )
इस परिक्षा को पास करने के बाद आप हिन्दी अनुवादक के पद पर कार्य करने का मौका पा सकते हैं इसके लिए आपकी हिन्दी और इंग्लिश दोनों पर मजबूत पकड़ होना अनिवार्य हैं |