हेलो दोस्तों आज की Post मे आज हम जानेंगे की Programming Language क्या होती है और क्या काम आती है और भी बहुत कुछ तो चलिए सुरु करते है।
Introduction
अगर आप इसके नाम पर गौर करेंगे तो आपको इसका मतलब समझ आ जाएगा।
programming language मतलब एक भाषा , अब आपको भाषा का मतलब तो पता होगा भाषा वो जरिया है जिसकी मदत से 2 व्यक्ति आपस मे
Communicate मतलब बातें कर पाते है हम सामने वाले व्यक्ति से क्या कराना या समझाना चाहते हम समझा पाते है जैसे आप सब लोग
ये Artical पढ़ रहे हो जो की हिंदी भाषा मे ये सिर्फ वही समझ सकते है जिनको हिंदी आती हो बाकी जिनको हिंदी नहीं आती होगी
उनको कुछ समझ नहीं पाएंगे तो भाषा एक माध्यम होता है ताकि लोग आपस मे एक दूसरे को समज पाए और काम कर पाए।
वैसे ही अगर हमें Computer पे कुछ काम करना हो या Communicate करना हो तो हमें उसकी भाषा यानी Language पता आनी चाइये
क्योकि Computer की भी अपनी एक Language है जो सिर्फ वही समझता है जो है Binary Language इसको सिर्फ यही एक Language आती
है तो Programming Language वो Language है जिसकी मदत से हम Computer के Programe लिख पाये और अपना काम कर सके तो चलिए
और विस्तार से जानते है।
Computer हमारी Language नही समझता इस तरह Programming Language एक माध्यम है जिसका उपयोग हम कंप्यूटर को समझाने या
साधारण Language में कहे तो Programming Language का Use हम Computer से Communication के लिए करते है।
आप जानते ही होंगे की Programming Language एक माध्यम है जिसके द्वारा हम कंप्यूटर को कार्य करने के लिए Instruction
देते है Programming Language Instruction का एक Set होती है अगर आप Programming के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो
इसके लिए हमारी पोस्ट Programming Languages In Hindi को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।
जैसे हम लोग एक दूसरे की भाषा समझकर अपना काम पूरा कर पाते है ठीक उसी तरह अगर सामने वाला व्यक्ति हमारी Language को नही
जनता तो हम उससे अपने काम को करने के लिए नहीं कह सकते।
कंप्यूटर को Instruction देने के लिए एक Program तैयार करते है और ये Program कंप्यूटर को दिए जाने वाले Instruction का
एक Set होता है|
Program जितना सटीक, स्पष्ट और सही होगा कंप्यूटर आपको उतना ही सही और सटीक Answer देगा आप Instruction को लिखने के लिए
जिन Language का Use करते है उसे Programming Language कहते है।
Computer हमारे द्वारा दिए गये Instruction को Execute करता है और हमे सही Output देता है और Programmer, Developer,
Coder और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो कंप्यूटर पर Programming करता है उसे हम Programmer के रूप में जानते है।
Programmer Program लिखने के लिए जिन विशेष Language का Use करता है उसे Programming Language कहते है जैसे – C++, Java,
C#, Php, Javascript, Sql Etc. इस पोस्ट के ज़रिये हम आपको Computer Programming In Hindi के बारे में बताएँगे।
Computer programming languages हमें (users) को allow करती हैं computer को instructions देने के लिए किसी ऐसे language
में जिसे की computer समझता हो.
जैसे की हम इंसानों के बीच इतने variety की human-based languages मौजूद हैं, ठीक वैसे ही Computer programming
languages की भी बहुत सारे प्रकार हैं जिससे की वो computer के साथ communicate करते हैं. ये बात शायद आप भी जानते हो की
language की जिस हिस्से को computer समझता है उसे “binary” कहते हैं.
Programming language को binary में जो convert किया जाता है उसे ही “compiling” कहते हैं. सभी language, चाहे वो C
Language या Python, सभी की अपनी ही distinct features होती हैं, वैसे इसके साथ इनमें बहुत से commonalities भी होती
हैं.
ये languages computers को allow करते हैं quickly और efficiently बड़े process और complex information को handle करने के
लिए.
Types Of Programming language
यदि आप को एक basic ढंग से overally में देखना है तब programming language के दो प्रकार होते हैं.
- Low level language
- High level language
Low level language
Low level उसे कहते हैं जिसे की केवल machine समझता है, ये minor, easy और fast conversions होते हैं, क्यूंकि computer इन भाषा (0 और 1) को समझता है. Assembly Language जो की low level होती है, उसे आसानी से machine language में convert किया जा सकता है assembler की मदद से.
High level language
High level उसे कहते हैं जिसे की इंसानों द्वारा समझा जाता है और इसे english language में लिखा जाता है, और
machine को इसे अपने language में convert करना होता है. ( C Language एक high level language होता है और इसे compilers
की जरुरत होती है conversions के लिए)
वैसे computer को कुछ functions की जरुरत होती है high level language को low level language में convert करने के लिए,
जैसे की compiler, interpreter इत्यादि.
All Programming languages
Different languages के अलग अलग purpose होते हैं, इसलिए सभी अलग अलग languages के विषय में जानना बहुत ही जरुरी होता है, चलिए कुछ types के विषय में जानते हैं.
Fortron
Fortron: इसका पुर नाम फार्मूला Pranslation हैं. इसका प्रयोग जटिल गणनाये करने के लिए किया जाता है. इसलिए इसे वैज्ञानिक और इंजीनियरों द्वारा प्रयोग मैं लिखा जाता है. इस भाषा का विकाश सन 1957 मैं आई. बी. एम. अमेरिका मैं जॉन बैसक द्वारा किया गया था.
ALGOL
ALGOL (अल्गोल): इसका पूरा नाम algorithmic लैंग्वेज है. इसका अविष्कार मुख्यतः जटिल बीजगणित गणनाओं हेतु किया जाता है इस भाषा मैं प्रयोग इंजीनियरिंग और वैज्ञानिकों द्वारा किया जाता है. इस भाषा का विकाश सन 1958 इंटरनेशनल कम्पनी ने किया था.
COBOL
कोबोल (COBOL): इसका पूरा नाम common Bussiness oneted language है. इसका प्रयोग commrcial application प्रोग्राम लिखने के प्रयोग में लिया जाता है.
Logo
लोगो (Logo): इसका पूरा नाम Logic Oriented Language है. इस भाषा का प्रयोग बच्चों के लिए प्रयोग किया गया है.
PASSAL
पास्कल (PASSAL): इसका विकास सन 1975 में प्रो निकलोस विर्क ने किया था इस प्रोग्रामिंग भाषा का नाम येलेस पास्कल के नाम पर रखा गया है. इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के कार्यो के लिए किया जाता है.
BASIC
बेसिक (BASIC): इसका पूरा नाम beignners all purpose symbolic Instruction code है. इसका प्रयोग हर प्रकार के कंप्यूटर के लिए होता है. इसका विकाश सन 1964 मैं हार्ड मॉडल कॉलेज अमेरिका के पापस कुर्टज डॉ जॉन केमेनी ने किया था.
PROLOG
प्रोलोग (PROLOG): इसका पूरा नाम प्रोग्रामिंग Logic है. इस भाषा का विकाश 1973 ई. में फ़्रांस में कृत्रिम बुद्धि सम्बन्धित कार्यों को करने के लिए किया गया था.
C
सी (C): यह प्रोग्रामिंग की सबसे आधुनिक भाषा है. जिसका विकाश A & T LAB में डेनिस, टिची ने सन 1972 में किया था. इस भाषा का प्रयोग करके जटिल से जटिल प्रोग्राम का भाषा का सरल भाषा में लिखने के लिए किया जाता है.
C++
C++: इसका विकाश 1980 में बान्न्र स्ट्रास्ट्राय द्वारा अमेरिका की बेंल लेबोरेटरी मैं हुआ था एह एक Object Orientated Programming language है. जिसका प्रयोग यूजर इन्टरफेस पर आधारित प्रोग्राम को लिकने के लिए किया जाता है.
JAVA
JAVA: यह एक Object Orientated Programming language है.
Pythan
Pythan: यह भी एक बहुत ही पावरफुल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, यह एक डायनामिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.
Ka baat hai ....
ReplyDeleteWoooooooooh.
Thanks #buddy
Delete