This Website for Those Students who are searching for a platform to study online in their own Language Hindi, on this website they will learn all courses like IAS, programming, web designing, data science, and competitive exam preparation, etc.


All About Indian Passport

Indian Passport

Indian Passport





तो दोस्तों आप सब लोग Passport के बारे मे तो जानते ही होंगे अगर नही जानते तो परेशान मत होहिये आज हम इस पोस्ट मे Indian Passport के बारे मे बात करेंगे और जानेंगे की ये कब बनता है और कितने प्रकार के होते है और भी बहुत सवालो के जवाब तो चलिए सुरु करते है ।

तो सबसे आपके दिमाग आपके मे ये सवाल आ रहा होगा की इसकी जरूरत कब पड़ती है तो दोस्तों इसकी जरूरत जब होती जब हमें या किसी भी Indian Citizan को दूसरे देश मे घूमने या Study के लिए जाना है तो इस passport की जरूरत पड़ती, इसके साथ ये एक बहुत बड़ा identity और address proof है किसी भी व्यक्ति का. इसे आप ID Card की तरह समझ सकते हो ।

Passport एक क़ानूनी दस्तावेज है जिसे भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है और यह प्रमाणित भी करता है कि धारक Republic of India का नागरिक है जन्म से या नैतिकीकरण के द्वारा. यह बात Passport Act, 1967 पर आधारित है.

Passport बनने के बाद आप जिस देश मे घूमने या Study के लिए जाना है तो उस देश का Visa मिलने के बाद आप जा सकते हो।

तो अब आपको ये तो समझ आ गया होगा की Passport होता क्या है और क्या काम आता है तो अब जान लेते है Indian मे Passport के कौन - कौन से Type है।



Type of Indian Passport

अगर हम Passports की बात करें तो ये 4 प्रकार के हैं. भारत सरकार द्वारा Passports 4 प्रकार के issue किये जाते हैं Passport Act, 1967 के तहत. जो की हैं Blue Passport,White Passport,Maroon Passport और Orange Passport और इनको Type के According बाटा गया है है जो की निचे विस्तार से बताया गया है ।

और अब आप ये भी सोच रहे होंगे कि जब Passport एक ही देश का है, तो इसे अलग रंगों में क्यों बाटा गया है। आपके लिए जानना जरूरी है कि हर कलर के पासपोर्ट का अपना एक अलग महत्व है। एक खास रंग के पासपोर्ट वाले शख्स को विदेश यात्रा के लिए भी Visa की जरूरत नहीं होती। साथ ही उन्हें Immigration अधिकारी जल्द Clarence दे देते हैं। इस Post में सभी रंगों वाले Passport और उनके महत्व के बारे में जानेंंगे।

Type P : Ordinary passport





Ordinary passport :– ये Ordinary passports होते हैं जिन्हें की आम लोगों को issue किया जाता है. ये मुख्यतः General कार्य जैसे की Travelling करना अपने Holiday में या फिर Business के लिए में इस्तमाल किया जाता है.

और इसका रंग नीला(Blue) होता है यह Custom, Immigration अधिकारियों और विदेशी Agencies को आम नागरिक और सरकारी अधिकारियों के बीच अंतर करने में मदद करता है। अगर आप आम आदमी हैं, तो इसी कलर का पासपोर्ट जारी किया जाएगा।

Type S : Official Passport





Official passport:- ये Official Passports होते हैं और जिन्हें issue किया जाता है उन लोगों के लिए जो की किसी official Government/State काम के लिए Abroad (विदेश) Travel करते हैं.

और इसका रंग White ( सफ़ेद ) होता है विभिन्न प्रकार के पासपोर्ट में से White पासपोर्ट को केवल सरकारी संस्थानों (Government institutions) से जुड़े अधिकारी ही प्राप्त करने के लिए पात्र होते हैं। यह आधिकारिक काम के लिए विदेश यात्रा करने वाले अधिकारियों को जारी किया जाता है। वाइट पासपोर्ट वाले व्यक्ति को Airport पर Custom और Immigration अधिकारी अलग तरह से Treat करते हैं। इनको ज्यादा औपचारिकताओं से नहीं गुजरना पड़ता।

Type D : Diplomatic passpor





Diplomatic passport :– ये Diplomatic passports होते हैं जिन्हें की ऐसे लोगों को issue किया जाता है जो की हमेशा official Government Work में विदेश की यात्रा करते रहते हैं.

और इसका रंग मरून होता है इस उच्च गुणवत्ता वाले Passport के लिए अलग से आवेदन करना पड़ता है। इस पासपोर्ट वाले व्यक्ति विदेशी दौरों के दौरान कई तरह के लाभ के पात्र बन जाते हैं। इसके अलावा उन्हें विदेश यात्रा पर जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती। मरून पासपोर्ट धारकों के लिए आव्रजन संबंधी औपचारिकताओं को भी बहुत तेजी से पूरा कर दिया जाता है।



Orange passport





भारत सरकार ने एक खास वर्ग के लोगों के लिए ऑरेंज पासपोर्ट पेश करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों की पहचान करना है, जिन्होंने कक्षा 10 से आगे की पढ़ाई नहीं की है।
नियमित पासपोर्ट की तरह ऑरेंज पासपोर्ट में अंतिम पेज नहीं होगा। इस पेज पर धारक के पिता का नाम, स्थायी पता और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों का उल्लेख होता है। जो लोग शैक्षिक रूप से योग्य नहीं हैं वे ईसीआर (आव्रजन जांच आवश्यक) श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। इसका मतलब यह है कि हर बार जब इस श्रेणी का कोई व्यक्ति विदेश जाना चाहेगा, तो उसे आव्रजन अधिकारियों द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता होगी।

Documents For Passport Apply

यहाँ में मैंने वो सारे जरुरी Documents के बारे में लिखा हुआ है जो की आपको Passport apply करते वक़्त चाहिए, लेकिन इन सभी में से आपके पास कुछ जरुरी documents ही होने चाहिए :

  1. Application form
  2. Electricity bill
  3. Water bill
  4. Aadhaar Card
  5. Voter ID card
  6. Telephone bill (Mobile or Landline)
  7. Income tax assessment order
  8. Gas connection proof
  9. अपने Active bank account की passbook जहाँ की applicant’s की photograph हो (ध्यान रहे की ये केवल public sector private sector regional banks पर ही लागु होटी है)
  10. Date Of Birth Document Proof
  11. Registered Rent Agreement
  12. अपने पति या पत्नी के Passport की copy अगर है तो(ध्यान रहे की आप दोनों के Current Address Match होने चाहिए)
  13. किसी Reputed Employer से Letter
  14. Municipal Birth certificate
  15. Documentary Proof for Non-ECR Categories (if applicable)
  16. अपने parent’s की Passport copy (अगर आप एक नाबालिग आवेदक हो तब)

Type Of Charges

  1. Renewal या First-time applicant ‘तत्काल’ service के साथ और 10 years validity (36 pages regular size) के लिए होगी Rs.3500
  2. Renew passport or fresh passport जिसकी validity for 10 years (60 pages jumbo size) के लिए होगी Rs.2000
  3. Renew passport or fresh passport जिसकी validity 10 years (36 pages regular size) के लिए होगी Rs.1500
  4. Renewal or First-time applicant tatkal’ service के साथ और 10 years validity (60 pages jumbo size) के लिए होगी Rs.4000
  5. New passport minors के लिए जहाँ validity 5 years के लिए होगी Rs.1000
  6. अगर आपको lost theft or damage हुए passport (36 pages regular size) को बदलना है Rs.3000
  7. अगर आपको lost theft or damage हुए passport (60 pages jumbo size) को बदलना है Rs.3500
Note : – ये Rates समय समय पर बदलते रहते हैं इसलिए बेहतर होगा अगर आप उनकी Official Website में एक बार जरुर देख लें.

How To Apply For Passport

दोस्तों आप Passport के लिए Online और Offline भी apply कर सकते हैं आपको Online और Offline दोनों के बारे मे विस्तार से समझाया गया है.

online के लिए आपको login करना होगा उनके site जो की है passportindia.gov.in और वहां पर register करना होगा, जहाँ आप user id create कर सकते हैं. जिसके बाद आप वहां से एक appointment या फिर time slot प्राप्त कर सकते है PSK जाने के लिए.

Users को register करते वक़्त ये specify करना होगा की ये आवेदक किस प्रकार का है i.e. Fresh या Reissue, normal या Tatkal, इसके साथ किस प्रकार का passport है i.e. Regular, Diplomatic या Official. इसके उपरांत Users Police Clearance Certificate (PCC) के लिए online भी apply कर सकते हैं और Identity Certificate प्राप्त कर सकते हैं.

जो भी forms required होगा उसे आपको Fill करना होगा और उसे या तो online submit करना होगा या फिर उसे download कर फिर बाद में Upload करना होगा. जो भी Applications(आवेदक) को आपने Submit किया है या save किया है उसे आप site में देख सकते हैं.

यहाँ पर Fee calculator भी उपलब्ध है जिससे आपको ये पता चलेगा की आपको कितनी Fees Pay करनी है. अगर आपने Fees पहले ही Deposit कर ली तब आप अपने PSKs (Passport Seva Kendra) के विषय में जानकारी पहले ही प्राप्त कर सकते हैं.

वहीँ अगर आप Passport को offline apply करना चाहते हैं तब applicants को पहले Forms को download करना होगा उन्हें Print करना होगा और फिर उसे अपने निकटवर्ती passport collection centers में submit करना होगा. PSKs को छोड़कर दुसरे collection centers में केवल नए passports के applications को ही collect किया जाता है.

वहीँ अगर में नाबालिगों, विकलांग और वरिष्ठ नागरिक (senior citizens) की बात करूँ तब उनके Applications को किसी भी PSK (Passport Seva Kendra) में बिना किसी Appointments i.e. as walk-ins के किया जा सकता है.

ऐसे Cases में Applications को online Submit किया जाता है जिससे की ARN generate किया जा सके . यही ARN की जरुरत होती है किसी भी walk-in में बिना Appointment प्रवेश करने के लिए. ये चीज़ आप दुसरे cases जैसे की तत्काल या PCC पाने के लिए भी कर सकते हैं.

How To Apply Online

Online Appoinment system को इसलिए लाया गया हैं क्यूंकि PSK (Passport Seva Kendra) में पहले हो रही भीड़ को कम किया जा सके. इसके साथ इससे लोगों की फालतू में समय की बर्बादी नहीं होती है. और बड़े ही आराम से सभी को उचित समय मिलता है अपने काम करने के लिए.

1. सबसे पहले आपको Passport Seva Portal http://passportindia.gov.in को visit करना होगा.

2. यदि आप New User हैं तब आपको Register करना होगा और यदि नहीं तब आप अपने Account में Login कर सकते हैं.

3. यहाँ आपको उस Category पर Click करना होगा जहाँ पर लिखा है "Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport". वहां पर Highlighted link पर click करना होगा और उस application form को online भरना होगा.

4. फिर आपको Passport Type Information भरना होगा.

5. इसके बाद आपको Applicant Details(आवेदक का विवरण) भरना होगा और “Save My Details” पर click करना होगा ताकि आप भरे गए Data को lost ना हो . इसके बाद आगे बढ़ने के लिए “Next” पर click करना होगा.

6. यहाँ पर Family details भरना होगा.

7. फिर present address details.

8. इसके बाद emergency contact details.

9. उसके बाद references information.

10. अगर आपके पास पहले से ही पूर्व Passport की details मेह्जुद होगी तब आप उसे भी भर सकते हैं.

11. ऐसे ही दुसरे details को भी देखकर भरना होगा.

12. फिर बड़े ध्यान से अपने सारे details को carefully verify करना होगा.

13. उसके बाद ‘I Agree’ का checkbox select करना होगा और फिर ‘Submit Form’ button पर click कर form को submit कर देना होगा.

14. इसके बाद आपको अपना Payment Online / Offline भरना होगा. जिसे आप Credit/Debit Card के द्वारा, Internet Banking, या SBI Bank Challan के द्वारा भरना होगा.

15. फिर अपने पास के Passport Seva Kendra (PSK) को visit करना के लिए एक Appointment Schedule करना होगा.

16. यदि आपकी और भी संदेह हो तो तब आप अधिक जानकारी के लिए National Call Centre को Call कर सकते हैं जिसकी Toll Free Number है 1800-258-1800.

After Online Apply



सबसे पहले Passport को online apply करें.

फिर अपने निकटवर्ती Passport Seva Kendra (PSK) को जाकर अपने सारे Documents (दस्तावेज़) को submit करें और उसे verify भी करवाएं. ऐसे करने पर आपको एक message मिल जाएगी की आपने Passport Seva Kendra को आकर अपना documents verify करवा लिया है.

इसके बाद आपको Police Verification शुरू करना होगा. जिसे होने में कम से कम 3 सप्ताह लग जायेंगे. Verification के लिए आप police station भी जाना पड़ सकता है. ये कार्य चलते वक़्त आपको बिच बिच में हो रहे updates के बारे में message के द्वारा सूचित कर दिया जायेगा.

फिर कुछ दिनों के बाद आपके passport की printing start हो जाएगी. एक बार वो complete हो जाने पर आपको SMS मिल जाएगी.

फिर आपके Passport को Speed Post के द्वारा आपके Address पर भेज दिया जायेगा.

इस पुरे procedure को normal तरीके से होने के लिए 40 से 45 days लग जाते हैं.

उम्मीद है की आपके सभी सवालो के जवाब Passport से Related मिल चुके होंगे और अगर आपको ये Post अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के सात Share करे और आपके विचार आप Comment BOx मे शेयर कर सकते तो Thank You .



Previous
Next Post »

4 Comments

  1. Replies
    1. What do you need Password or Passport?

      if you need Passport you can apply for it all the detail is given.

      Delete
  2. Visa kesa milta hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. sir visa bhi alg alg Type ka hota hai hai jese Tourist,Business aur Employment aur bhi alg type ke hote hai to aapko kis type ka visa chaiye fir aap apply kar sakte ho. me jald hi visa ke bare me bhi detail me bataunga next post me to aap waha se jankari le sakte ho.

      Delete

Quote

"Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role model."

Dr. Abdual Kalam