This Website for Those Students who are searching for a platform to study online in their own Language Hindi, on this website they will learn all courses like IAS, programming, web designing, data science, and competitive exam preparation, etc.


Raspberry Pi

Raspberry Pi

Raspberry Pi





हेलो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे कंप्यूटर या Motherboard के बारे में जानकारी देंगे जिसे दुनिया का सबसे सस्ता और छोटा कंप्यूटर है कहा जाता है.

आप शायद इसके बारे में जानते हों या शायद आपको इसके बारे में ना पता हो लेकिन यह दुनिया का सबसे सस्ता और छोटा कंप्यूटर है | इस कंप्यूटर का नाम है Raspberry Pi |

Introduction



Respberry pi एक छोटा सा Motherboard होता है जिसमे IC (intigrtit chip) लगी होती है और इसमें छोटे छोटे components लगे होते है। इसका साइज एक ATM Card की तरह होता है यह इतना छोटा होता है की इसको आप अपने Poket में आसानी से रख सकते है यह Raspberry Pi Foundation United Kingdom में Raspberry Pi Foundation द्वारा स्कूलों और Developing countries में Computer Science के Field को बढ़ावा देने के लिये ये small single – based computer को developed किया गया है जिसे हम Raspberry Pi कहते हैं यह भारत में भी आसानी से मिल जाता है जो Student इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी Field से हैं उनके लिए ये कंप्यूटर बहुत ही जरूरी है क्योंकि वो बहुत सारी चीजें Perform कर सकते हैं और कुछ ऐसे भी Innovative Students होते हैं जिन्हें नया करने के लिए दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ इच्छा होती है वो इस कंप्यूटर को जरूर Use कर सकतें है।

यह एक बहुत ही छोटा कंप्यूटर है मतलब की यह आपके Smartphone से भी छोटा होता है | इसमें आपको सभी तरह की चीज़ें मिल जाती हैं जो आपको एक बड़े कंप्यूटर में देखने को मिलती है जैसे - Input/Output, Processors, RAM(Random Access Memory, USB Ports, LAN Port, HDMI Port, etc और इसकी जो कीमत है वो है वो 5$ - 35$ Dollar तक होती है मतलब की यह आपको तकरीबन Rs.2,000 में मिल जाता है.

दोस्तों Rs.2,000 में तो आजकल एक अच्छा फ़ोन भी नहीं मिलता लेकिन आपको यह कंप्यूटर इतना सस्ता मिल जाता है | इसमें आप Basic Classroom Learning वाली चीज़े कर सकते हैं जैसे की Python में Coding, Java में Coding, Etc लेकिन आप इसमें आप ज़्यादा Heavy काम नहीं कर सकते जैसा की आप एक Computer में करते हैं जैसे की Gaming, आदि | इसको आप Ubuntu, Kali Linux, Windows 10 loT Core, Android आदि OS(Operating System) पर Run कर सकते हैं और इसमें आपको पहले से इनका OS भी मिलता है जिसका नाम है Raspbian | इसे अपना काम करने के लिए केवल 5 Volt के करंट की ज़रुरत होती है मतलब की यह बड़े Computers के मुकाबले बहुत ही कम Power Consume करता है, इसमें आपको जो Processors देखने को मिलते हैं वो ARM(Advanced RISC Machines) Based होते हैं |

Uses of Raspberry Pi



दोस्तों इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें एक OS डालना होगा, वैसे तो आपको इसमें इनका Default OS मिलता है जिसका नाम है Raspbian.
इसके अलावा आप इसमें Kali Linux, Windows 10 loT Core, Ubuntu आदि OS भी डाल सकते हैं | इसके बाद आपको इसमें USB Keyboard, USB Mouse, एक Display और एक Class 10 का Memory Card लगाना होगा जो की Raspberry Pi के लिए Hard Drive की तरह काम करेगा | यह सब चीज़े Raspberry Pi के साथ जोड़ने के बाद आप इसमें अपने मन मुताबिक काम कर सकते हैं | यदि आपको इसमें इंटरनेट चलाना है तो आपको इसमें एक LAN Cable भी Attach करनी होगी | इसमें आप फिर Coding, Gaming, आदि चीज़ों को बड़े ही आराम से कर सकते हैं | यह आपकी Basic Computer Needs को आसानी से Fulfill कर देगा | दोस्तों यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन Amazon, Ebay आदि ऑनलाइन Shopping Websites से ख़रीद सकते हैं |

Raspberry Pi को आप कई चीज़ों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे - 

1. इसमें आप Java, Python, C, C++ में Coding भी कर सकते हैं।.

2.इसमें Documentation जैसे Spreedsheet , Ms word आदि कार्य कर सकते हैं।

3.ऐसे इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स हैं जो इलेक्ट्रॉनिक फील्ड में अपना कुछ नया Innovation करना चाहते हैं जैसे Robotic design तथा इसे Raspberry के माध्यम से Computerised कर सकतें है।
4.इसे एक Personnel Computer की तरह उपयोग कर सकते हैं।

5. Use as a Cloud Server.
6.इसके द्वारा हम छोटी मोटी editing , Browsing , Video graphic , ये सब आप इसमें easily handle कर सकते हैं।


7.Raspberry Pi उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छी डिवाइस है जो कि Robotics , Hardware , Computer को जोड़ते हैं।


Raspberry Models and Prize



Model अंतर्गत भागों की जानकारी Prize
Pi 4 Model B CPU: 1.5GHz 64-bit quad-core ARMv8
RAM: 2GB, 4GB or 8GB LPDDR4-3200 SDRAM (depending on model)
USB: 4 ports
Connectivity: Ethernet, Wi-Fi, Bluetooth
3000₹
Pi 3 Model B CPU: 1.2GHz 64-bit quad-core ARMv8
RAM: 1GB
USB: 4 ports
Connectivity: Ethernet, Wi-Fi, Bluetooth
2500₹
Pi 2 Model B CPU: 900MHz 32-bit quad-core ARMv8*
RAM: 1GB
USB: 4 ports
Connectivity: Ethernet
2500₹
Pi 1 Model B+ CPU: 700MHz 32-bit single-core ARMv6
RAM: 512MB
USB: 4 ports
Connectivity: Ethernet
1800₹
Pi 1 Model A+ CPU: 700MHz 32-bit single-core ARMv6
RAM: 512MB**
USB: 1 port
Connectivity: None
1500₹
Pi Zero CPU: 1GHz 32-bit single-core ARMv6
RAM: 512MB
USB: 1 micro USB OTG port
Connectivity: None
765₹
Previous
Next Post »

Quote

"Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role model."

Dr. Abdual Kalam