This Website for Those Students who are searching for a platform to study online in their own Language Hindi, on this website they will learn all courses like IAS, programming, web designing, data science, and competitive exam preparation, etc.


Domain Name

Domain Name In Hindi

Domain Name





हेलो दोस्तों आज की इस post मै आज हम Domain Name के बारे मे जानेंगे की Domain Name क्या होता है क्या काम आता है और भी बहुत सवालो के जवाब हम जानेंगे तो चलिये शुरू करते है। दोस्तों Domain किसी भी वेबसाइट का नाम होता है जैसे https://www.indiapadega.online/ यह हमारी वेबसाइट का नाम है।

वास्तव में Domain Name एक Web Address है. जिसकी सहायता से हम Particular Website पर जा सकते है. जब Internet की शुरुवात हुई थी. तब Internet पर बहुत कम Website थी. तब Domains name नहीं हुआ करते थे . उस वक्त किसी भी Website पर जाने के लिये, Ip Address का Use होता था. वो ऐसे form में थे. 172.217.20.115 जो की याद रखने में काफी मुश्किल हुआ करता था.

अगर नहीं पता की Ip Address क्या होते है तो फिर आप Ip Address वाली Post पढ़ सकते है हमने उसके बारे मे भी बता रखा है उस Post मे Ip Address के बारे मे विस्तार से बताया है और भी बहुत कुछ, उसको पढ़ने के लिए आप है हमारे Networking के Section मे जा सकते है या फिर आप Search bar मे सर्च करके पढ़ सकते है या फिर निचे link पर Click करके आप पहुंच सकते है ।

Click Here

भविष्य में आने वाले वाली परेशानी, और संभावना को ध्यान में रखते हुए. डोमेन की शुरूवात की गयी. जो याद रखने में काफी easy है. जैसे की हमारे वेबसाइट का डोमेन https://www.indiapadega.online/ है

Domain नाम Domain Name एक विशेष नाम है जो इंटरनेट साइट की पहचान बताता है । किसी इंटरनेट Website का URL के अंत में डॉट (.) के बाद के नाम को डोमेन कहते हैं ।

जैसे - https://www.indiapadega.online/ में .online Domain Name है । यह किसी संस्था या देश को Indicated करता है । Domain Name या DNS (Domain Naming System) एक ऐसा नामकरण है जिससे हम किसी website को Internet में identify कर सकते हैं।

तो अब हम ये जानते है की कौन कौन से प्रकार के Domain होते है।





Type of Domain

देखा जाये तो Domain Name बहुत ही प्रकार के हैं, लेकिन आज में आप लोगों को उन सभी प्रकार से जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं उन्ही के बारे में बताऊंगा. ताकि आप जब भी कोई Domain Name choose करें तो आपको बड़ी आसानी हो इसके चुनाव में.



1. TLD – Top Level Domains



Top Level Domains (TLD) को हम Internet Domain Extension के नाम से भी जाना जाता है. ये वो आखिरी वाला हिस्सा है जहाँ domain name खत्म होता है. Dot के बाद का हिस्सा. इसे सबसे पहले develop किया गया था. इस domain की मदद से आप अपने website को आसानी से Rank कर सकते हैं. ये बहुत ही ज्यादा SEO friendly है. और इसे Google Search Engine भी ज्यादा importance देता है.

Example TLD Extension के जिससे कोई भी खरीद सकता है



  1. .com (commercial)
  2. .org (organization)
  3. .net (network)
  4. .gov (government)
  5. .edu (education)
  6. .name (name)
  7. .biz (business)
  8. .info (information)


For Example:- Google.com indiapadega.online, Facebook.com,twitter.com आदि।



2. CCTLD – Country Code Top Level Domains



इस प्रकार के Domain का इस्तमाल आम तोर पे किसी particular देश को नज़र में रखकर किया जाता है. ये किसी देश के Two Letter ISO CODE के आधार पे नामित होता है. उदहारण के तोर पे कुछ Important Domain Extension दिए है



  1. .us: United States
  2. .in: India
  3. .ru: Russia
  4. .cn: China
  5. .ch: Switzerland
  6. .br: Brazil


Subdomain



आपको तो पता चल गया होगा के डोमेन क्या है, पर subdomain आपके Main Domain Name का एक अंश होता है. subdomain को ख़रीदा नहीं जाता. अगर आप कोई भी Top Level Domains Name खरीद लिया है तो आप उसे Subdomain Names में Divide कर सकते है.

जैसे की indiapadega.online मेरा TLD Name है और मैं इसे Hindi.indiapadega.online और English.indiapadega.online में Divide कर सकता हूँ. ये बिलकुल ही free है इसके लिए आपको कोई Charge नहीं देने पढ़ते हैं.

वैसे तो Domain Names के और भी प्रकार होते है लेकिन आम तोर पे हम Blog/Website बनाने के लिए उनका Use नहीं करते.

नोट: मुख्यतः सभी American Servers three-letter वाले top level domains का इस्तमाल करते हैं (e.g. “.com”, “.edu“). लेकिन दुसरे देश America के अलावा केवल दो letters या combinations of 2 letters का इस्तमाल करते हैं. (e.g “.au”, “.ca”, “.co.jp“).



Top Domain Name Provider



अगर आप खुद के लिए या अपने बिज़नस के लिए website बनाना चाहते हैं तो आप खुद भी domain name खरीद सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको किसी अच्छे domain name Service provider से domain में account register कर के नया और unique domain name खरीदना होगा. निचे मैंने कुछ टॉप Domain Providers की list दे रखी है आपके सहूलियत के लिए. आप इन में से किसी को भी चुन सकते हैं.



  1. Bigrock
  2. GoDaddy
  3. Hostinger
  4. Namecheap
  5. 1and1
  6. onlydomains


और भी बहुत है जो अलग अलग offer पर अच्छे अच्छे Domain Name Provide करते है।



नोट: ICANN (The Internet Corporation For Assigned Names And Numbers) एक ऐसी संस्था है जो की इन Domain Providers को authorizes करती है Domain Name बेचने के लिए.

Important point while choosing Domain



डोमेन नाम लेते समय कुछ बाते ध्यान रहखने योग्य बाते

हमेशा Short Domain Name का चुनाव करें जो याद रखने में आसान हो.

ऐसा Domain name रखें जो की याद रखने, टाइप करने and बोलने मे easy हो.

किसी दूसरे से मिलता जुलता Domain name न हो और तो और काफी Unique हो जिससे आप आसानी से brand कर सकें.

इस name मे special character जैसे की hyphen and numbers को यथा संभव न रखें.

हमेशा Top Level Domains लेने की कोशिश करे की जिससे की पूरी दुनिया में सभी लोग पहचानते है.

आपका Domain name आपके business या business profile से संभंधित या मिलता जुलता होना चाहिए इससे आपको brand बनाने में आसानी होगी.



तो उम्मीद है आपको Domain Name के बारे मे सब कुछ पता लग गया होगा अगर फिर भी आपको कुछ भी doubt है तो Comment कर सकते हो।

Thank You 🙏.



Previous
Next Post »

Quote

"Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role model."

Dr. Abdual Kalam