WhatsApp Tips And Ticks
हेलो दोस्तों तो आज हम Whatsapp की कुछ मजेदार Tips And Tricks के बारे में जानेंगे जो शायद आपको पता नहीं हो अगर नहीं पता तो चलिए जानते है.
Disable WhatsApp Blue Ticks or Read Receipts.
जब आपका कोई friend आपका message पड़ लेता है, तब आपने देखा होगा उस message के आगे ‘blue tick’ आ जाता है। जिससे
आपको पता लगता है, की आपका दोस्त आपके message को देख रहा है।
पर कभी-कभी हम किसी वजह से नही चाहते कि उसे पता चले
हम उसके message को पड़ रहे है। तो ऐसे पर यह feature बडे काम आता है। blue tick disable करने के लिए नीचे देखे।
Open WhatsApp ➢ Tap on menu ➢ Setting ➢ Account ➢ Privacy ➢ Turned off Read receipt
Disable Auto Download Media
अगर आपके Whatsapp पर photos, video, gif और audio बिना Download किये डाउनलोड पर लग जाती है, तो इसका मतलब आपका
Auto download mode ‘ON’ है। इसकी वजह से हमारा data बेकार में खर्च हो जाता है।
अपने Auto download mode को OFF
करने के लिए बस इन instructions को follow करे।
Open Whatsapp ➢ Setting ➢ Data usage ➢ When using mobile data ➢ Untick all options ➢ tap OK
Change Font Of Messages
आपने अक्सर देखा होगा कि Whatsapp messages में कई words को bold, italic और strikethrough फॉर्मेट में डिज़ाइन किया
गया होता है। खासकर शायरी वाले मैसेज में ऐसे शब्द अधिक देखने को मिलते है।
लेकिन अगर आप चाहे तो आप भी अपने message
में किसी word को या पुरे paragraph को bold या italic फॉर्मेट में डिज़ाइन कर सकते है। व्हाट्सएप आपके messages के
अंदर मौजूद text को format करने की अनुमति देता है।
तो अगर आप किसी word या sentence को bold करना चाहते है उसके लिए आपको शब्द के आगे और पीछे asterisk (*) साइन लगाना
होगा। उदाहरण के लिए *monkey*. ऐसे ही italic करने के लिए underscore (_) और strike के लिए tilde (~) साइन लगाना
होगा। एक और फॉर्मेट है monospace इसके लिए आपको word के आगे और पीछे तीन-तीन backticks (“`) लगाने होंगे।
Last seen Hide
अगर आप अपने WhatsApp Account में Last Seen को Hide करना चाहते हैं. तो नीचे दिए गए simple step से Hide कर सकते हैं.
WhatsApp Setting➢Account➢Privacy➢Last Seen➢Nobody
Tag Feature
Nobody= किसी को भी नहीं दिखाई देने के लिए Nobody
Contact only= कांटेक्ट लिस्ट को ही Last Seen दिखाने के लिए contact only
हम लोग जिस तरह facebook में tag का इस्तेमाल करते है same उसी तरह एक feature whatsapp में भी होता है जिससे हम उस group के person को group में आसानी से tag कर सकते है. तो अगर हमें किसी को tag करना है तो उसके लिए हमें कुछ Tips follow करनी होती है जो की निम्न है:
- पहले उस group को ओपन करे
- अब टाइप मेसेज में जायेंगे
- यहाँ@ टाइप करना है, जिससे हमे उस group में जुड़े सभी लोग का list दिखने लगेगा
- यहाँ से जिस किसी को भी tag करना चाहते है उसको tag करके message भेज सकते है
How to read a WHATSAPP message without anyone knowing
- सबसे पहले हम मोबाइल के flight mode को on कर लेंगे
- उसके बाद किसी भी messege को read कर ले जो unread हो
- अब दुबारा flight mode को ऑफ कर दे
- इससे message के सामने blue tick नहीं दिखेगी और आसानी से उसको read कर लेंगे
इस तरह सामने वाले को बिना जाने हम मेसेज को read कर सकते है.
How To Get Whatsapp Chat BackUp On Google Drive
whatsapp का सबसे खास feature है google drive पर backup लेना. इसका फायदा ये है की हमारे whatsapp का सारा डाटा
google drive पर automatic save होते रहता है.
अगर हमारा mobile गुम हो जाये या whatsapp uninstall हो जाये या फिर
mobile ख़राब हो जाये तो ऐसे condition में अपने whatsapp का डाटा आसानी से google drive से recover कर सकते है. इसके
लिए निम्न steps को follow करके backup शुरु कर सकते है :
Click Whatsapp Setting ➢ Chats ➢ Click Chat Backup option.
अब हमें google drive settings दिखेगा उसमे Back up to Google Drive पर click करे उसके बाद अपने हिसाब से उसमे से Daily, Weekly या Monthly option सेलेक्ट कर ले. इस तरह से हम अपने whatsapp के डाटा को back up ले सकते है.
How To Send Chat By Email
पहले whatsapp open करे . फिर जिस ग्रुप के या contact का chat को send करना चाहते है उस contact या group को open कर
ले. अब उसके बाद उपर के तीन dot को click करे.
फिर more option पर जाये फिर Export Chat पर click करे उसके बाद आपको
दो option दिखेगा जिसमे Without Media और Include Media show होगा अपने हिसाब से option choose कर ले, उसके बाद Send
Chat Via Email करे.
इससे हमारा whatsapp के chat email पर चला जायेगा .
How To Know Who And When Read Your Message
मान लीजिये आपके दोस्त को आपने Message किया है। और उसने वो आपका Message भी पढ़ा है, लेकिन उसने आपको कोई जवाब नहीं
दिया है। बाद में वो कहता हैं कि उन्होंने तो Message ही बहुत देर बाद पढ़ा है। लेकिन Whatsapp आपको ये सुविधा देती
है, जिससे आप ये जान सकते है कि आपका Message कब पढ़ा गया है।
इसके लिए बस आपको उस Whatsapp Message पर थोड़ी देर Touch करके रहना है। फिर आपके सामने एक Info का और दूसरा Copy का
ऐसे दो Option आते है। इसमें से आपको Info पर Click करना है। अब आपके सामने Read और Delivered Time दिखाई देगा।
जिससे आपको पता चलेगा की आपने वो Whatsapp Message उसे कब भेजा और उसने आपका वो Message कब देखा है। इसका आप
Screenshot निकालकर उसे भेज सकते है। जिससे वो आगे से आपके Message का Replay तुरंत ही देगा।
Auto Reply In Whatsapp
यदि आपके पास कोई Business है और अपने बिज़नेस के लिए Whatsapp use करते है तो यह tricks आपके बहुत काम आने वाली हैं।
जब भी कोई व्यक्ति आपको Whatsapp करता है
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में एक Third pary App को इंस्ट्राल करना होगा.
एप्प को ओपन करे उसके बाद Auto Reply service को On करे। यदि सभी contacts को ऑटो रिप्लाई करना चाहते हो तो All
contacts को enable करे अथवा पर्टिकुलर व्यक्ति को मैसेज करने के लिए इनेबल करे।
उसके बाद Messages को set करे जैसे thanks for contacting me या कुछ भी।
अब जब भी कोई आपको whatsapp करेगा तुरंत उसको automaticaly message पहुंच जायेगा।
Enable Two-Step Verification
WhatsApp का यह तरीका security के लिए बहुत जरुरी है। Two Step Verification को Enable करने पर आपका whatsapp
account कभी भी Hack नहीं होगा।
जब आप इसको enable कर देते है तो Security के लिए किसी दूसरे third party Application
जरुरत नहीं पड़ती है।
इसको Enable करने के लिए Step by step Process को Follow करे -
Whatsapp Settings ➢ Account ➢ Tow Step Verification ➢ Enable ➢ Enter 6-digit PIN ➢ Add Email Address Or Skip ➢
Done
जब भी अपना WhatsApp Application open करेंगे आपसे PIN मागेगा।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको ये Tips And Tricks पसंद आयी होगी अगर आपने कुछ नया जाना और आपको ये Post अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के सात share करे.
Thank You.