Introduction Of HTML
अगर आप एक Web-Developer बनना चाहते या एक Simple सा HTML Page भी Create करना चाहते हो तो आप जो पहली Web Language सकेंगे वो है HTML जी हा दोस्तों HTML वो पहली Language है जो सिकनी पड़ती है और उसे web development के लिए Use की की जाती है और इसको सिकना भी बहुत आसान है.
HTMLको एक Markup Language बोलते है जिसकी Full Form है HyperText Markup Language.
तो दोस्तों आज हम इन सब सवालों के जवाब जानेंगे कि जैसे कि
HTML क्या है ? कहा और क्यों हमें इसकी जरूरत पड़ती हैं? इसका काम क्या है ?ये करती क्या है ? ये सब सवाल आपके दिमाग में आ रहे होंगे तो आप Tention मत लिए आज में आपको इन सब सवालों का जवाब दूंगा.
HTML History
HTML एक language है जो web development के लिए Use की जाती है। इसको
Tim Berners lee के द्वारा 1991 में create की गयी थी।
HTML एक Hyper Text Markup Language है जो web pages create करने के लिए use की जाती है। Web designing के क्षेत्र में सीखी और सिखायी जाने वाली HTML सबसे पहली language होती है। HTML के साथ CSS का भी प्रयोग किया जाता है जो webpage को और भी बेहतर design करने के लिए use की जाती है। HTML के साथ JavaScript के प्रयोग से webpages में logic add किया जाता है और उन्हें dynamic बनाया जाता है।
HTML के विभिन्न tags को use करते हुए आप webpages create करते है और उनमें विभिन्न elements जैसे की images, audio, video, tables, lists, links और text आदि add करते है।
HTML World Wide Web Consortium (W3C) द्वारा एक standard के रूप में manage की जाती है।
W3C एक international community है जो web standards create और manage करने का कार्य करती है। जब एक technology या language standard के रूप में चुन ली जाती है तो सभी platforms, developers और organisations बिना किसी शर्त के उसे follow करते है।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है की आप कौनसा operating system या editor use कर रहे है web pages create करने के लिए हमेशा HTML का ही प्रयोग किया जाता है। HTML में create किये गए web pages को सभी platforms पर देखा जा सकता है।
इसके लिए आपको किसी प्रकार के special platform या software की आवश्यकता नहीं होती है। HTML platform independent है।
आइये अब सबसे पहले HTML का मतलब समझने का प्रयास करते है। HTML की full form Hyper Text Markup Language होती है। इनमें से हर word का एक विशेष अर्थ है जिसे नीचे detail से समझाया जा रहा है।
HTML Full Form
Hyper
Hyper का मतलब होता है की HTML sequence में नहीं काम करती है। जैसा की किसी programming language में होता है, एक statement के बाद अगला statement execute होता है। यदि किसी HTML file में link है और user उस पर click करता है तो वो open हो जाती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है की उससे पहले कितने elements है और वो सभी load हुए है या नहीं। एक HTML file के सभी elements एक दूसरे से independent होते है। ये भी जरुरी नहीं की किसी एक HTML file से पहले कोई दूसरी HTML file execute नहीं हो सकती है। HTML elements की ही तरह सभी HTML files भी एक दूसरे से independent होती है।
Text
किसी web page में text सबसे महत्वपूर्ण होता है। Text ही वह information होती है जिसे present करने के लिए web page design किया जाता है। HTML text को format करके web pages में present करने के लिए यूज़ की जाती है।
Markup
HTML Web Document बनाने के लिए “HTML Tags” का उपयोग करती है. प्रत्येक HTML Tag अपने बीच आने वाले text को किसी प्रकार में परिभाषित करता है इसे ही Markup कहते है. " < i > ” एक HTML Tag है जो अपने बीच आने वाले text को तिरछा (italic) करता है. इसे एक उदाहरण से समझते है. हम एक शब्द लेते है Education Point जिसे साधारण लिखा गया है जो हमें आम text की तरह ही सीधा “Education Point” दिखाई दे रहा है. अब हम इसे HTML के द्वारा Markup करते है. और Markup मे हम इसे तिरछा करते है. जब <i > < /i > इन दोनो चिन्हों " <i > Education Point < /i > " के बीच इस तरह इस तरह तिरछा
Education Point
दिखाई देगा. अर्थात इसे तिरछा (italic) <i >Tag किया गया है.
What Software We Need to Write HTML Code
HTML Code को लिखने के लिए आपको किसी Perticular Software की Requrment नहीं है HTML Code को आप Simple Text Editor जैसे Note Pluse या Notte++ किसी भी में भी लिख सकते हो.
पर धयान रहे अगर आप HTMl File बना रहे है तो उस FIle का Extention .html के सात Save होनी चलिए for Example mywebsite.html तभी उसका Code Run करेगा.
अगर आप कोई Software USe करना चाहते है तो में आपको कुछ Software Recommended कर सकता हु जो की इस प्रकार है.
- Visual Studio Code
- Sublime Text
- Atom
और भी बहुत है पर ये वो Sofware है जिनसे ज्यादा तर Web Developer यूज़ करे है Web Developing में.
HTML Versions
अब तक HTML के बहुत से version industry में आ चुके है। HTML के हर version में कुछ नए elements add किये जाते है। HTML के सभी versions के बारे में निचे detail से बताया जा रहा है
HTML 1.0
ये HTML का पहला version था। उस समय बहुत कम लोग इस language के बारे में जानते थे और HTML भी बहुत limited थी। उस समय HTML के द्वारा simple text के साथ web pages create करने के अलावा ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता था।
HTML 2.0
इस version में HTML 1.0 के सभी features थे। इस version के साथ ही HTML website develop करने का बुनियादी माध्यम बन चुकी थी।
HTML 3.0
इस version के आने तक HTML बहुत popular हो चुकी थी। इस version में browsers के साथ compatibility problem होने की वजह से इस version को रोक दिया गया था। लेकिन बाद में नए और advanced tags के साथ इसे introduce किया गया था।
HTML 3.2
इस version में पिछले version के बाद कुछ नए tags add किये गए। ये वो time था जब W3C ने website development के लिए HTML को standard घोषित किया था। HTML का प्रयोग अब limited नहीं रहा था और इसे व्यापक स्तर पर use किया जा रहा था।
HTML 4.01
इस version में कुछ नए tags के साथ ही cascading style sheet को भी introduce किया गया था। इस समय HTML पूरी तरह modern language बन चुकी थी|
HTML 5.0
ये HTML का latest version है। इसमें multimedia support के लिए कुछ नए tags provide किये गए है।
Ya sure dear, I will post new article as soon as possible.
ReplyDeleteAnd Thanks brother for your valuable feedback