This Website for Those Students who are searching for a platform to study online in their own Language Hindi, on this website they will learn all courses like IAS, programming, web designing, data science, and competitive exam preparation, etc.


Preparation Of IAS Exam

Preparation Of IAS Exam

How To Prepare IAS Exam






यह तो हम सभी जानते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराता है, और यह देश की एक कठिन व प्रतिष्ठित परीक्षा है।

फिर भी लाखों युवा छात्र देश के कोने-कोने से इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और एक IAS अफसर बनने का सपना देखते हैं।
यदि हम इस परीक्षा की process व Nature को देखें तो हम पायेंगे कि इस परीक्षा में सफलता पाने के लिये हमें चाहिये कि हम एक सटीक Strategy और discipline के साथ तैयारी करें।

In general एक Student यदि इस परीक्षा की तैयारी graduation Time से ही शुरू कर दें तो यह भी संभावना है कि इस Exam में जाने की Chances और इस Exam को पास करने की संभावना बढ़ जाती है क्योकि उसके पास time की कोई Boundation नहीं होती है पर इसका मतलब ये नहीं की आप सिर्फ आपको Focus सिर्फ UPSC पर ही रह जाये सात मे आपको अपनी Graduation पर फोकस बनाई रखना हो नहीं तो आपको अपनी Graduation में आगे दिकत आ सकती है तो बस बात इतनी सी है आपको अपने Exam की तयारी तो करनी है पर सात मे अपनी Graduation का भी Balance बनाए रखना होगा ।

तो आज के इस पोस्ट मे आज हम जानेंगे की हम एक Student को को IAS Exam की तैयारी कैसे करनी चाइए और हम जानेंगे की कैसे एक अचूक Strategy बनाकर आगे बढ़ सकें और अपने सपने पूरा कर सकें ।

इस कठिन परीक्षा में सफलता पाने के लिये Students में Educational Eligibility के साथ Discipline और patience होना बहुत Important है, और एक sensible Student को यह ध्यान रखना चाहिये कि वह इस Exam की तैयारी शुरू करने से पहले यह निर्धारित कर ले की अगर उसका Main Focus यही है की इस Exam देना है और एक IAS Officier बनना है बस

और कुछ नहीं बस उसको पूरी ईमानदारी और Discipline के सात पूरी मेहनत करनी है ऐसा नहीं की आप अधूरे मन से लग गए और सबसे Main बात की आपको patience रखना बहुत जरुरी है क्योकि Success और Failure हर किसी Life मे आता है तो अगर आप पहली बार मे अच्छा नहीं कर पाते तो दुबारा अपनी गलतियों से सिख कर प्रयास करे Success जरूर मिलेगी क्योकि जैसे हम Cycle एक बार मे चलना नहीं सकते गिरते है फिर कोसिस करते है और एक दिन सीख ही जाते है तो बस ऐसी ही आप कोसिस करते रहो अगर आपकी कोसिस मे दम है तो जरूर अपने सपने को पूरा कर पाएंगे ।


Study Material and Strategy Determination



इस परीक्षा की तैयारी के Starting मे Student को सर्वप्रथम NCERT की किताबों का अध्ययन करना चाइए जिससे वो अपनी Basic Analytical व Language की understanding और ability को Develop कर पाए।

साथ ही साथ सिविल सेवा परीक्षा के syllabus की study भी इस Exam की preparation की point of view से Important है, याद रहे कि Planning और Strategy के अनुसार ही सभी Type के Study work का अनुपालन करना होता है। आम तौर पर यह पाया गया है कई Students अपनी Graduate education में Selected Subjects मे से ही एक Subject इस Exam केMain stage के लिये चुनते है, और Subject select करने के समय Students को अपनी Graduate education के चलते ही चयनित optional subject का अध्ययन शुरू कर देना होता है।

इसके लिये Student उस विषय के According Books व Study material को Select कर सकते हैं।

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिये Students को कई प्रकार की Study material व Subjects क्षेत्रों जैसे समसामयिक मुद्दो के लिये द-हिन्दू , ईण्डियन एक्सप्रेस जैसे न्यूज़ पेपर (समाचार पत्रों) व बीबीसी / डीडी न्यूज बुलेटिन (BBC or DD News) आदि का दैनिक उपयोग करना होता है। और इसी प्रकार की अध्ययन प्रणाली से छात्र समसामयिक मुद्दो की तैयारी करते हैं जो कि परीक्षा में सफलता पाने के दृष्टिकोण से लाभदायक सिद्ध होता है।

गत वर्षों में प्रारंभिक परीक्षा प्रश्नपत्र में समसामयिक मुद्दो से संबंधित प्रश्नों का अच्छा अनुपात रहा है अत: यह अध्ययन सामग्री का यह भाग अतिमहत्वपूर्ण होता है। छात्रों को यह चाहिये कि वे अध्ययन के लिये उचित पुस्तकों का चयन करें और उनका समुचित तरीके से अध्ययन करे।

यह भी जरूरी है कि प्रारंभ मे उच्चस्तरीय किताबों के बदले छात्र उन किताबों से अध्ययन करे जिनमें सरल व बुनियादी जानकारी दी गयी हो, जैसे NCERT और NIOS की Books जो की आनलाईन नि:शुल्क भी उपलब्ध हैं। बुनियादी व आधारभूत जानकारी का अध्ययन करने के पश्चात छात्र उस विषय के लिये विस्तृत अध्ययन हेतु उपयुक्त पुस्तकों व अध्ययन सामग्री का उपयोग कर सकते हैं।

और आज के समय मे Online Youtube पर बहुत से अच्छे-अच्छे Tutorial और Study Matarial मिल जायेगा जो आपकी मदत कर सकता है आज की बात करे तो Resource की कमी नहीं है कमी है तो Intent की पहले कुछ सालो पहले bahut ही काम लोग Coaching जा पाते क्योको fees bahut ज्यादा हुआ करती थी पर आज Students से ज्यादा तो Coachings हो गयी है हर Coaching मे एक Teacher पड़ा रहा है और वही Teacher Online Free मे भी पढ़ा रहा है फिर भी Students को हर साल अलग - अलग Coaching मे वही same चीजे पढ़नी है तो मे आपको बता दू आप अपना टारगेट fix रखो और मेहनत करते रहो और जहा से सिकने का मौका मिले सिख लो बस।



Some Important Things



याद रहे कि इस परीक्षा में विषयों का चयन एक Critical phase होता है और इसी पर आपकी तैयारी व Success Depend करती है , तो इस लिए Subject Select करते समय खुद Decide करे की आपको कोनसा Subject Select करना है क्योको जरूरी नहीं है की आपको हर subject में Intrest हो तो Subject वही ले जो आपको पढ़ना अच्छा लगता हो और उसके बारे मे जानना आपको अच्छा लगता हो इससे आपका आगे का सफर बहुत आसान हो जायेगा नहीं तो क्या होता है बहुत से Student वो Subject ले लेते है जिसमे उनका मन ही नहीं होता है लेकिन किसी ने कहा इस लिए या उसका कोई दोस्त ने लिए इस लिए तो आप ऐसी गलती ना करे और आराम से Decide करे सोचे समझे फिर ले।

UPSC का क्योकि syllabus बड़ा होने की वजह से हमें वर्ष भर अध्ययन करना होगा,
और इसलिए आपको इस Success पाने मे दिकत आ सकती है और आपको दुगनी मेहनत करनी होगी इसलिये आप समजे फिर निर्णय ले और रट्टू तोते की तरह रटने की बजाये समझे की कोसिस करे और इसको एक बोज की तरह ना लेकर चले बल्कि ऐसा सोचे की आज मेने क्या सीखा और लोगो के सात वो share करे जिससे आपको लगेगा की मेने वाकई मे कुछ पाया है कुछ सिखा है और last मे जाते जाते यही कहूंगा की खुद से ईमानदारी रखे और अपने लक्षय का पीछा करते रहे धन्यवाद ।



Previous
Next Post »

Quote

"Educationists should build the capacities of the spirit of inquiry, creativity, entrepreneurial and moral leadership among students and become their role model."

Dr. Abdual Kalam